/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/modi-jp-nadda.jpg)
नई दिल्ली। अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है? मोदी अमेरिका और मिस्र की छह दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौटे।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत
दिल्ली हवाई अड्डे पर नड्डा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर दिल्ली के भाजपा सांसद हर्षवर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा
हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, इस बारे में सवाल किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ साल के ‘रिपोर्ट कार्ड’ के साथ लोगों तक पहुंच बना रहे हैं और देश खुश है।’’
देश में क्या चल रहा है
वहीं, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है और पार्टी के जन संपर्क कार्यक्रम की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री को इस संबंध में जानकारी दी।’’
विदेश यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर
बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र की अपनी छह दिवसीय यात्रा के बाद देश लौटे हैं। इस यात्रा के दौरान कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हर्ष वर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर सहित कई भाजपा नेता और सांसद मौजूद थे।
https://twitter.com/ani_digital/status/1673056232112783361?s=20
ये भी पढ़ें :
CG Election 2023: कांग्रेस का बूथ चलो अभियान आज से, इस शहर से होगी शुरुआत
World Table Tennis: सुतिर्था और अयहिका ने जीता डब्ल्यूटीटी कंटेडर महिला युगल खिताब, जानें विस्तार से
RBI Governor Shaktikanta Das: दो हजार के दो तिहाई से ज्यादा नोट बैंकों में आएं वापस- शक्तिकांत दास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें