Advertisment

इटली में मोदी: G7 में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, जॉर्जिया मेलोनी से इस जगह करेंगे खास मुलाकात

PM Modi Full Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात इटली पहुंच चुके हैं आज वह इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करेंगे।

author-image
aman sharma
इटली में मोदी: G7 में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, जॉर्जिया मेलोनी से इस जगह करेंगे खास मुलाकात

PM Modi Full Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में आयोजित होने वाले ग्रुप ऑफ 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंच चुके हैं। गुरुवार देर रात (स्थानीय समय के अनुसार) पीएम मोदी अपुलिया एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

Advertisment

पीएम का स्वागत करने के लिए इटली में मौजूद भारत की राजदूत वाणी राव और अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे। इटली पहुंचने की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए साझा की।

उन्होंने लिखा कि जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह इटली पहुंच चुके हैं। यहां पर वह 14 जून को विश्व के शीर्ष नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होंने के लिए काफी उत्सुक हैं। बता दें कि, तीसरी बार पीएम पद का पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1801252226390004103

वहीं, पीएम मोदी की इटली यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में स्थित ब्रिंडिसि एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के इस एजेंडे में G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन की भागीदारी और दुनियाभर के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बातचीत शामिल होगी।

Advertisment

https://twitter.com/MEAIndia/status/1801378646101205165

ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल

सुबह 10:45 से 11:10- पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

सुबह 11:10 से 11:30- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ साथ बातचीत।

दोपहर 1:30 बजे- जी7 शिखर सम्मेलेन वेन्‍यू बोर्गो इम्‍नेजिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन।

Advertisment

दोपहर 1:45 – इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ वेलकम फोटो सेशन रहने वाला है।

दोपहर 2:00 से शाम 5:30 के बीच – G7 आउटरीच सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

शाम 05:30 से 05:45: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैम‍िली फोटो सेशन का हिस्सा बनेंगे।

Advertisment

शाम 05:50 से 6:15: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ द्विपीक्षीय वार्ता करेंगे।

शाम 06:20 से 06:40: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

शाम 06:40 से 07:30- स्‍पेशल मीटिंग में पीएम मोदी शामिल होंगे।

रात 07:30 से 07:55- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं।

रात 8:30 से 09:30- सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सभी गेस्ट के लिए डिनर होस्‍ट करेंगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- इस दिन पेश हो सकता है Modi 3.0 का पहला बजट: इन सेक्टर्स पर बरसेगा खूब पैसा, बेरोजगारों को भी मिलेगा फायदा!

ये भी पढ़ें- कुवैत से कोच्चि पहुंचेंगे शव: विशेष विमान से आ रहे हैं 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर, अग्निकांड में गई थी जान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें