रायपुर। PM Modi Raipur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे रायपुर और नवा रायपुर के बीच 7 जुलाई को मेमू ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर 1 से मेमू ट्रेन के लिए रवान करेंगे। नया रायपुर के यात्रियों का बीते आठ वर्षों का इंतजार इस मेमू ट्रेन के चलने से खत्म होने वाला है।
मेमू मंदिरहसौद-केंद्री के लिए रवाना होगी
यह मेमू ट्रेन अभी मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी। बाकी स्टेशनों पर अभी यह नहीं रुकेगी। ऐसा इसीलिए क्योंकि अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अभी बनकर तैयार नहीं हो सका है। इस ट्रेन के शुरू होने में देरी का कारण मंदिरहसौद से केंद्री तक पटरी बिछाने में लगे आठ साल के समय को माना जा रहा है।
छग में बीजेपी का चुनावी अभियान तेज
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी अभियान तेज हो गया है। बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा लगातार चल रहा है। इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम 7 जुलाई के दिन तय हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
PM मोदी दुर्ग जिले के भिलाई आ सकते हैं
अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दुर्ग जिले के भिलाई में IIT के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हो सकते् हैं। जहां ने आईआईटी के छात्रों से मिलेंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी दी है।
PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की सभा कराने की तैयारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 2019 में आखिरी बार वे रायपुर आए थे। मोदी यहां वे अगल-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें-
IBPS Clerk Recruitment: राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जानें उम्र सीमा
Bhopal News: भोपाल में 21 लाख की लूट वारदात का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
Bigg Boss Malayalam Season 5: बिग बॉस के घर में मोहनलाल की अचानक एंट्री, जानें क्या होने वाला है खास
Somvati Amavasya 2023: सावन की सोमवती अमावस्या है विशेष, इस दिन करें ये काम, बन जाएगी बिगड़ी बात
Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना