रायपुर। CG News: PM नरेंद्र मोदी 6 अगस्त के दिन छत्तीसगढ़ के लिए सौगात देने वाले हैं तो वहीं 17 अगस्त के दिन वे छतीसगढ़ आ सकते हैं। इस दौरे के दौरान वे रायगढ़ में आम सभा के लिए भी संबोधित कर सकते हैं। डेढ़ महीने में दूसरी बार पीएम मोदी का यह छत्तीसगढ़ दौरा होगा।
जीर्णोद्धार का शुभारंभ करेंगे
बता दें कि 6 अगस्त के दिन PM नरेंद्र मोदी छतीसगढ़ को बड़ी सौगात देते हुए अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रायपुर डिवीजन के लिए 958 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
इन रेलवे स्टेशनों का डावलपमेंट किया जाएगा
रेलवे विभाग ने इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। अमृत भारत योजन के तहत छत्तसीगढ़ में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन का डावलपमेंट किया जाएगा। रायपुर डिवीज में 42 लिफ्ट लगाई जएंगीं। अंडर ग्राउंड पार्किंग भी बनाई जाएगी।
देशभर में 24,470 करोड़ रुपए की लागत लगेगी
दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 24,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किए जाने की आधारशिला 6 अगस्त को रखी जानी है। इस लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
इन रेलवे स्टेशनों को किया शामिल
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 09 स्टेशनों के लिए भी सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही दोनों किनारों के लिए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में भी विकसित किए जाने का मास्टर प्लान है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरुआत होगी
6 अगस्त के दिन पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वहीं 17 अगस्त के दिन एक बार फिर वे छत्तीसगढ़ दौरे पर भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Anju News: अंजू पर पूछे जे रहे सवालों से परेशान हुए पिता, दिया बड़ा बयान
pm narendra modi, pm modi, narendra modi, cg news, chhattisgarh, chhattisgarh news,