शहडोल।पीएम मोदी 27 जून को शहडोल जिले में आएगें। इस साल विधानसभा होने वाले हैं। इसलिए पीएम के इस दौरे को खास माना जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर प्रसाशन तैयारियों में जुटा है। खुद सीएम तैयारियों की समीक्षा कर रहे है। पहले मोदी भोपाल आएगें यहां वह प्रदेश को मिलने वाली दूसरी और तीसरी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दुखाकर रवाना करेंगे।
इन कार्यक्रम में पीएम रहगें मौजूद
शहडोल जिले के दौर पर पीएम मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही मोदी सेल एनीमिया मिशन लॉन्च करेंगे। वहीं पीएम इलाके में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ भोजन भी करेंगे। भोजन का यह कार्यक्रम पकरिया गांव में आयोजित किया जाएगा। पीएम के आगमन पर शहडोल को खासतौर पर सजाया गया है।
पीए मोदी जनसभा को करेंगे सम्बोधित
पीएम मोदी शहडोल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। साथ ही मोदी आदिवासी समुदाय के पुरुष एंव महिला वर्ग के लोगों से संवाद भी करेंगे। यह पीएम का खास कार्यक्रम बताया जा रहा है। पीएम मोदी आदिवासी लोगों के घर भी जा सकते है। वहीं इसके अलावा 17 जिलों के सिकलसेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ भी करेंगे। बता दें कि पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी और एआईजी के जवान पहले शहडोल आ चुके हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
अर्जुन सिंह के घर आएगें मोदी
शहड़ोल जिले के पकरिया गांव के टोला निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री उसके घर आ सकते हैं। उसके घर का निरीक्षण भी किया गया है और संभावना जताई गई है कि प्रधानमंत्री उसके घर में भोजन भी करेंगे, इस खबर के बाद घर लोगों में खुशी का माहौल है।