भोपाल। पीएम मोदी एक बार फिर से मप्र दौरे पर आ रहे हैं। तय दौरे के मुताबिक, पीएम 21 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे।
यहां पर वह सिंधिया स्कूल के 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में पीएम के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, और डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।
एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मिनट टू मिनट
शाम 4:30 बजे दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे।
शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
21 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे।
शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे।
27 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे चित्रकूट
चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मप्र में संभावित दौरा सामने आया है बताया गया है कि मोदी चित्रकूट में 27 अक्टूबर को आ सकते हैं।
मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सालय की एक विंग का उद्घाटन भी करेंगे।
गैर राजनीतिक इस कार्यक्रम के बाद वे तुलसी पीठ में रामभद्राचार्य से भी मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के करीब 60 नाम हुए फाइनल
भोपाल। कांग्रेस की दूसरी सूची में करीब 60 फाइनल हुए हैं। टिकट को लेकर दिल्ली में CEC की बैठक करीब 5 घंटे तक चली है।
इस बैठक में यह भी जानकारी सामने आई है कि अभी भी करीब 25 नामों पर सहमित नहीं बन पाई है।
अब खबर है कि आज फिर से मप्र के नेताओं साथ CEC की बैठक होगी।
बीजेपी की सूची अब 21 अक्टूबर को आएगी
भोपाल। बीजेपी अपनी पांचवी सूची 21 अक्टूबर को जारी कर सकती है। जानकारी के मूताबिक, सूची पर अंतिम मुहर 20 अक्टूबर को लगेगी।
इस सूची में बचे मंत्रियों में से 1 को छोड़कर सभी को मौका मिलने की उम्मीद है।
बीजेपी के प्रचार की बड़ी तैयारी
भोपाल। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए बड़ी तैयारी की है। आज बीजेपी अपने हाईटेक रथ चुनावी मैदान में उतारने जा रही है।
बीजेपी प्रदेश में करीब 50 हजार रथ सभाएं करेगी। इन रथों के जरिए भाजपा एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाने की तैयारी में है।
इन रथों को आज सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिष्णु दत्त शर्मा को रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Navratri 2023: नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही विधि, मंत्र और उपाय
Weather Update Today: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां
Places to Visit in Jodhpur: अगर जोधपुर में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, सुंदरता देख कर उड़ जाएंगे होश
पीएम मोदी मप्र विजिट, सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ, मप्र चुनाव 2023, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर न्यूज, मप्र न्यूज, PM Modi MP Visit, 125th Anniversary of Scindia School, MP Elections 2023, Jyotiraditya Scindia, Gwalior News, MP News,