Advertisment

पीएम मोदी का एमपी दौरा: जनता से अपील- कोई आपसे पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिख देना, बाकी का काम मैं कर लूंगा

PM Narendra Modi Visit MP: पीएम मोदी की जनता से अपील की है कि वे अपना आयुष्‍मान कार्ड जरूर बनवाएं। इतना ही नहीं उन्‍होंने आयुष्‍मान का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से कहा कि यदि कोई आप से पैसा मांगे तो आप मुझे चिट्ठी लिख देना। मैं बाकी का काम कर दूंगा।

author-image
Sanjeet Kumar
PM Narendra Modi Visit MP

PM Narendra Modi Visit MP

PM Narendra Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार 23 फरवरी को मध्‍य प्रदेश का दौरा था। इस दौरान वे बागेश्‍वर धाम  छतरपुर के दौरे पर रहे। जहां पीएम मोदी ने 100 बिस्‍तर वाले कैंसर अस्‍पताल के निर्माण का भूमिपूजन किया। यह अस्‍पताल बागेश्‍वर (PM Narendra Modi Visit MP) धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री के द्वारा बनवाया जा रहा है। जिसके शिलान्‍यास के मौके पर प्रधानमंत्री पहुंचे थे।

Advertisment

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/qOEb4gW2-Website-reel_9.mp4

इस दौरान उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि वे अपना आयुष्‍मान कार्ड (PM Narendra Modi Visit MP) जरूर बनवाएं। इतना ही नहीं उन्‍होंने आयुष्‍मान का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से कहा कि यदि कोई आप से पैसा मांगे तो आप मुझे चिट्ठी लिख देना। मैं बाकी का काम कर दूंगा। इस निर्देश के बाद अब प्राइवेट अस्‍पताल में आयुष्‍मान कार्ड लेने के बाद भी मरीजों के परिजनों से पैसे मांगने वालों की खैर नहीं है।

कैंसर अस्‍पताल का होगा निर्माण

[caption id="attachment_765171" align="alignnone" width="621"]PM Narendra Modi Visit Chhatarpur छतरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी को पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने हनुमान जी का चित्र किया भेंट[/caption]

Advertisment

बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा बालाजी (PM Narendra Modi Visit MP) का बुलावा आया है। हनुमानजी की कृपा से आस्था का केन्द्र अब आरोग्य केन्द्र बनने वाला है। कैंसर के लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का निर्माण हो रहा है। उन्‍होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने 26 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का भी जिक्र किया। साथ ही कैंसर अस्‍पताल का शिलान्‍यास किया।

कैंसर अस्‍पताल का 10 एकड़ में होगा निर्माण

पीएम मोदी ने कहा बागेश्वर धाम पर कैंसर का बड़ा अस्पताल (PM Narendra Modi Visit MP) खुल रहा है। सेवा का यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्‍होंने कहा, जब गांव में किसी को कैंसर होता है तो उसे पता ही नहीं चलता, जब तक पता चलता है, पूरा घर बर्बाद हो जाता है। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं किसी को भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी किसी को न हो। यदि किसी को यह बीमारी हो भी जाती है तो सरकार उसके इलाज के लिए तत्‍पर है। अब एक और अस्‍पताल 10 एकड़ में बनने जा रहा है। यहां कैंसर के मरीजों का इलाज होगा। पहले चरण में 100 बिस्‍तर का अस्‍पताल तैयार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: महिला दिवस पर PM मोदी के ‘X’ अकाउंट से अपना अनुभव साझा करेंगी ये महिलाएं…

Advertisment

देशभर में खोले जाएंगे डे-केयर सेंटर

[caption id="attachment_765172" align="alignnone" width="617"]PM Narendra Modi बागेश्‍वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कैंसर अस्‍पताल का शिलान्‍यास[/caption]

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान बड़ी घोषणा (PM Narendra Modi Visit MP) की है। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में आने वाले तीन साल में जिला स्‍तर पर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इनका निर्माण अगले तीन सालों में कर लिया जाएगा। ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। वहीं उन्‍होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए दवाइयां और ज्‍यादा सस्ती होगी। 30 साल की उम्र से ज्‍यादा के लोगों के लिए अभियान चलाकर जांच करा रहे हैं। कैंसर से हमें सावधान रहना होगा।

कोई पैसा मांगे तो मुझे लिख देना चिट्ठी

पीएम नरेंद्र मोदी ने हर एक व्‍यक्ति से आयुष्‍मान कार्ड (PM Narendra Modi Visit MP) बनाने की अपील की है। इसी के साथ ही उन्‍होंने कहा कि आप कभी बीमार न हों, ऐसी में ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं। लेकिन जब भी कोई कष्‍ट या बीमारी हो, आप आयुष्‍मान कार्ड से अपना निशुल्‍क इलाज कराएं। इस दौरान यदि कोई आपसे पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिख देना, आगे का काम मैं देख लूंगा। वहीं उन्‍होंने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के आधार कार्ड ऑनलाइन बनाए जानें की घोषणा की। इसी के साथ ही उन्‍होंने संत महात्माओं से भी आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए अपील की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: PM मोदी ने MP के नेताओं को दिया मंत्र: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 2 घंटे 40 मिनट चली मीटिंग, सबकुछ रखा गया सीक्रेट

pm narendra modi Ayushman Card PM Narendra Modi Speech Ayushman Bharat scheme Bageshwar Dham Dhirendra Shastri PM Narendra Modi visit MP Foundation stone of Cancer Hospital Chhatarpur Ayushman Hospitals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें