/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Narendra-Modi-Tamil-Nadu-Visit-Pamban-Rail-Bridge.webp)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा
पंबन रेल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
8300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे PM
PM Modi Pamban Rail Bridge: पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रामनवमी पर दोपहर करीब 12 बजे देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज (समुद्री पुल) नए पंबन रेल ब्रिज का लोकार्पण करें। इसके साथ ही वे एक नई ट्रेन सेवा और जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे। रामेश्वरम में ये कार्यक्रम होगा।
8300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:45 बजे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। रामेश्वरम में दोपहर करीब 1:30 बजे पीएम मोदी 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा
पीएम मोदी नए पंबन रेल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला पंबन ब्रिज भारतीय इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है।
[caption id="attachment_790254" align="alignnone" width="969"]
पंबन ब्रिज[/caption]
700 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना पुल
पंबन ब्रिज को 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसकी लंबाई 2.08 किलोमीटर है। इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जो 17 मीटर ऊपर तक उठता है। इससे ट्रेन और जहाज दोनों की आवाजाही हो सकती है। स्टेनलेस स्टील की मजबूती, हाईग्रेड के प्रोटेक्टिव पेंट और पूरी तरह से वेल्डेड जॉइंट्स से बने इस पुल का रखरखाव बेहद कम है। इसे भविष्य की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है। एक स्पेशल पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग इस पुल को जंग से बचाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-pamban-bridge-300x200.webp)
रामेश्वरम की यात्रा आसान करेगा पंबन ब्रिज
रामेश्वरम सदियों से एक पवित्र तीर्थस्थल रहा है। ये अपने मंदिरों, प्राचीन समुद्र तटों और आध्यात्मिक वातावरण के लिए फेमस है। पंबन ब्रिज इस पवित्र शहर की लाइफलाइन के रूप में काम करेगा और इसे मुख्य भूमि से जोड़ेगा। पंबन ब्रिज तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और व्यापारियों के मार्ग को सुविधाजनक बनाएगा। पंबन ब्रिज 1988 तक रामेश्वरम और मुख्य भूमि के बीच एकमात्र लिंक हुआ करता था। बाद में अन्नाई इंदिरा गांधी रोड ब्रिज नाम का एक सड़क पुल इसके पास बनाया गया जो राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 49) को रामेश्वरम से जोड़ता था।
ये खबर भी पढ़ें: देश में बना वक्फ कानून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन बिल को दी मंजूरी
इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम
पीएम मोदी तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में NH-40 के 28 KM लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड की फोरलेन की आधारशिला, NH-332 के 29 KM लंबे विलुप्पुरम-पुदुचेरी खंड की फोरलेन की आधारशिला, NH-32 के 57 KM लंबे पूंडियनकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और NH-36 के 48 KM लंबा चोलापुरम-तंजावुर खंड शामिल है। ये नेशनल हाइवे कई तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ेंगे। इसके साथ ही शहरों की दूरी कम करेंगे।
श्रीरामलला का मस्तकाभिषेक करेंगे भगवान सूर्य, अयोध्या में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां पूरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ram-Navami-2025-Ayodhya-Ramotsav-Shri-Ram-Mandir-Surya-Abhishek.webp)
इस वर्ष की रामनवमी 2025 अयोध्या में एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व धार्मिक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। पहली बार, प्रभु श्रीरामलला के मस्तक पर सूर्यदेव दोपहर 12 बजे तिलक करेंगे, जिसे हजारों श्रद्धालु साक्षात देख सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें