Advertisment

शिवराज के बेटों के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी: दोनों वर-वधु को दिया आशीर्वाद, कई बड़े नेता हुए शामिल

Shivraj Son Wedding Reception: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों और बहुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे। दिल्ली में एयरफोर्स स्टेशन पर कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई।

author-image
BP Shrivastava
Shivraj Son Wedding Reception

हाइलाइट‌्स

  • पीएम मोदी पहुंचे शिवराज के बेटों के आशीर्वाद समारोह में
  • कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में हुई
  • गौतम अडाणी, बाबा रामदेव समेत कई हस्तियां कार्यक्रम में हुईं शामिल
Advertisment

Shivraj Son Wedding Reception: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों और बहुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे। दिल्ली में एयरफोर्स स्टेशन पर कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई।

समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, उद्योगपति गौतम अडाणी, हरसिमरत कौर बादल, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, योग गुरु बाबा रामदेव, अवधेशानंद सहित कई संत भी इसके साक्षी बने।

खड़गे, राहुल सहित सभी प्रमुख नेताओं को भी भेजा था न्योता

शिवराज सिंह चौहान ने बेटों के रिसेप्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती सहित देश के प्रमुख नेताओं को भी न्योता दिया गया। हालांकि, इन नेताओं के कार्यक्रम शामिल होने की जानकारी नहीं है।

Advertisment

तस्वीरों में देखें कौन-कौन हस्तियां पहुंची रिसेप्शन पार्टी में

[caption id="attachment_778976" align="alignnone" width="845"]publive-image प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे।[/caption]

[caption id="attachment_778971" align="alignnone" width="835"]publive-image उद्योगपति गौतम अडाणी से चर्चा करते एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल।[/caption]

[caption id="attachment_778972" align="alignnone" width="847"]publive-image योग गुरु बाबा रामदेव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_778973" align="alignnone" width="876"]publive-image संत अवधेशानंद गिरी महाराज के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा।[/caption]

[caption id="attachment_778974" align="alignnone" width="893"]publive-image बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को प्रमाण करते डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल।[/caption]

[caption id="attachment_778975" align="alignnone" width="896"]publive-image केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों के रिसेप्शन में पहुंचे मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_778978" align="alignnone" width="901"]publive-image मप्र बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे।[/caption]

[caption id="attachment_778979" align="alignnone" width="921"]publive-image बाबा रामदेव,अवधेशानंद जी समेत कई संत पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के बेटों के आशीर्वाद समारोह में।[/caption]

जोधपुर में हुई थी कार्तिकेय-अमानत की शादी

शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को हुई थी। शिवराज की बड़ी बहू अमानत देश की जानी-मानी फुटवेयर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति: सरकारी स्कूलों में नर्सरी से एडमिशन, जानें क्या है बच्चों का नया हैंडओवर-टेकओवर सिस्टम

जोधपुर में कार्तिकेय के शादी समारोह में भी कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे। वहीं, शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल के होटल ताज में डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि के साथ हुई थी।

भोपाल में 364 सरकारी आवासों का लोकार्पण: CM बोले-राजधानी के साथ 5 शहरों को मिलाकर होगा मेट्रोपॉलिटन सिटी का विकास

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, भोपाल राजधानी क्षेत्र की तेज गति से प्रगति होगी। भोपाल शहरी क्षेत्र में आवास सुविधा सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। भविष्य में भोपाल के साथ सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन आदि के क्षेत्रों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का विकास होगा। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य सरकार विकसित सुविधाएं जुटाने निरंतर कार्य करेगी। इसी दौरान सीएम ने मंगलवार को तात्या टोपे नगर में नवनिर्मित 364 शासकीय आवासों का लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

pm narendra modi Baba Ramdev Shivraj Singh Chouhan Shivraj Son Wedding Reception Karthikeya-Kunal Wedding Reception Goutam Adani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें