/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Shahdol-Khat-Panchayat-बच्ची-के-साथ-खेले-पीएम-नरेंद्र-मोदी-देखिए-MP-शहडोल-में-खाट-पंचायत-का-वीडियो.jpg)
शहडोल। MP Shahdol Khat Panchayat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश में शहडोल दौरे पर हैं। यहां पकरिया में 'खाट पंचायत' के दौरान जन जातीय समुदाय के लोगों से संवाद के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। संवाद के दौरान पीएम मोदी एक छोटी बच्ची के साथ खेलते नजर आए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/MP-Shahdol-Khat-Panchayat-859x559.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी बच्ची के साथ खेले
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पकरिया में 'खाट पंचायत' के दौरान जन जातीय समुदाय के लोगों से संवाद के बीच पीएम मोदी की नजर मां की गोद में खेल रही एक छोटी बच्ची पर पड़ी। बच्ची को खेलता देख पीएम नरेंद्र मोदी भी खुद को नहीं रोक पाए और बच्ची के साथ खेलने लगे।
बच्ची ने पकड़ी पीएम की अंगुली
पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्ची की मां से पूछा कि इसका नाम क्या है। जैसे ही मां बच्ची को लेकर खड़ी हुई तो पीएम नरेंद्र मोदी इसके साथ खेलने लगे। इस दौरान बच्ची ने पीएम की अंगुली पकड़ ली। पीएम मोदी ने कहा कि चलो मेरे साथ दिल्ली, चलना है ना। बच्ची के साथ इस तरह पीएम को खेलते देख सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी शहडोल दौरे पकरिया में 'खाट पंचायत' के लिए पहुंचे। यहां जन जातीय समुदाय के लोगों संवाद कर PM नरेंद्र मोदी देशी अंदाज में भोजन भी करेंगे।
पीएम मोदी के भोजन में खास क्या?
-कोदो कुटकी की खीर
-ज्वार और मक्के की रोटी
-कमल-ककड़ी की सब्जी
-इढहर की कढ़ी
-बेल का शरबत
-आम का पना
-लड्डू
-हल्दी का आचार
-महुआ से बने व्यंजन
यह भी पढ़ें-
World Cup 2023: जानिए इन नौ मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड, जहां वर्ल्ड कप के मैच होने हैं
CG News: सीएम भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का किया विस्तार, मुख्यमंत्री मितान योजना का किया शुभारंभ
Teeth Whitening Tips: अपने दांतों को रखें हमेशा ब्राइट, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें