Advertisment

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री ने विनोबा भावे, सुब्रह्मण्य भारती को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि PM Narendra Modi अर्पित की और कहा कि उन्होंने भारत को.....

author-image
Bansal News
Kisan Rail: 28 दिसंबर को 100वीं 'किसान रेल' को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ये ट्रेन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि PM Narendra Modi अर्पित की और कहा कि उन्होंने भारत को आजादी मिलने के बाद महान गांधीवादी सिद्धांतों को आगे बढ़ाया।

Advertisment

वर्ष 1895 में जन्मे, भावे ने अपना जीवन PM Narendra Modi गांधीवादी सिद्धांतों के प्रचार में लगाया और वह विशेषकर “भूदान” अभियान के लिए जाने जाते हैं जहां उन्होंने देश भर के लोगों को अपनी भूमि का एक हिस्सा दान करने के लिए राजी किया, जिसे उन्होंने भूमिहीन गरीबों के बीच वितरित किया।

मोदी ने कहा कि उनके जन आंदोलन गरीब एवं वंचितों के जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर केंद्रित थे। सामूहिक PM Narendra Modi भावना पर उनका जोर हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “आचार्य विनोबा भावे ने भारत को आजादी मिलने के बाद अनेक गांधीवादी सिद्धांतों को आगे बढ़ाया।”

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वर्णित किया जो छुआछूत के बिल्कुल खिलाफ थे, भारत की स्वतंत्रता PM Narendra Modi के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग थे और अहिंसा के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में दृढ़ विश्वास रखते थे। वे एक उत्कृष्ट विचारक थे।’’

Advertisment

प्रधानमंत्री ने तमिल साहित्यकार PM Narendra Modi सुब्रह्मण्य भारती की 100वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारती पर दिए अपने भाषण को पोस्ट करते हुए कहा, “100वीं पुण्यतिथि पर, असाधारण सुब्रह्मण्य भारती को याद कर रहे हैं। हम उनकी समृद्ध विद्वता, हमारे राष्ट्र के लिए बहुआयामी योगदान, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तीकरण पर महान आदर्शों को याद करते हैं।”

Advertisment

PM Modi Bansal News pm narendra modi bansal india news in hindi india news india headlines latest india news भारत Samachar Acharya Vinoba Bhave Subramania Bharati
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें