Advertisment

PM Narendra Modi: 'अगले दो दिन मध्यप्रदेश के विकास को समर्पित', MP दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर साझा की

author-image
BP Shrivastava
PM Narendra Modi MP Visit

हाइलाइट्स

  • पीएम नरेंद्र मोदी 23-24 फरवरी को मध्यप्रदेश में रहेंगे
  • बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे
  • भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे
  • पीएम ने यह जानकारी X पोस्ट पर साझा की
Advertisment

PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 23 और 24 फरवरी को एमपी में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम  बागेश्वर धाम ( छतरपुर) में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1893306411133632974

पीएम मोदी बागेश्वर धाम में मेडिकल इंस्टीट्यूट की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा बनाए जाने वाले मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। यह संस्थान स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर में पानी बिल के बकायादारों को अंतिम मौका: 25 फरवरी तक बकाया राशि का 50% एकमुश्त भरने पर मिलेगी राहत, फिर कार्रवाई

Advertisment

मोदी 24 फरवरी को करेंगे GIS का शुभारंभ

पीएम मोदी 23 फरवरी को ही राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां सांसद, मंत्री, विधायकों से संवाद करेंगे, रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। इस समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, नीति-निर्माता और निवेशक शामिल होंगे। इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और राज्य में नए निवेश अवसरों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: दो दर्जन ट्रेनें और कैंसिल, रेलवे ने बताई यह वजह

MP Prayagraj Train Cancel

MP Prayagraj Train Cancel: प्रयागराज महाकुंभ मेला में शिवरात्रि पर्व को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इसे लेकर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल ने परिचालन संबंधी कारणों से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। यह निर्णय कुंभ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ और सुरक्षित रेल यातायात सुनिश्चित करने के मकसद से लिया गया है। यहां बता दें, एक दिन पहले रेलवे ने मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
pm modi mp visit Bageshwar Dham Modi MP Visit pm narendra modi mp visit GIS 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें