/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-09-16T182034.279.webp)
PM Modi Indore visit
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी 17 सितंबर को इंदौर आ रहे
- धार के बदनावर में करेंगे पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास
- पार्क बनने से 1 लाख युवाओं का मिलेगा रोजगार
PM Modi Indore visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 सितंबर को धार में पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park ) का शिलान्यास (Shilanyas) करेंगे। देश में इस तरह के 7 पार्क बनने हैं। उनमें से धार में पहले पार्क का सबसे पहले शिलान्यास किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav) ने इंदौर में मंगलवार, 16 सितंबर को मीडिया से बातचीत में दी।
1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
सीएम ने कहा कि धार के पास बदनावर तहसील में बड़ा पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास किया जाएगा। इस कॉटन पार्क के बनने से एक लाख युवाओं का सीधे रोजगार मिलेगा, वहीं करीब 6 लाख किसान अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे।
[caption id="attachment_896335" align="alignnone" width="921"]
सीएम डॉ. मोहन यादव मीडिया को पीएम नरेंद्र मोदी के इंदौर विजिट की जानकारी देते हुए।[/caption]
स्वास्थ शिविर का करेंगे शुभारंभ
इस मौके पर पीएम मोदी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण' अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। इस सेवा पखवाड़े में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं और बच्चों का फ्री चेकअप होगा।
20158 एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क
पीएम मित्र पार्क बदनावर में 20158 एकड़ में बनेगा। ये विश्वस्तरीय सुविधाओं के सुसज्जित होगा। देश में ऐसे 7 पीएम मित्रा पार्क बनाने की योजना है। इसके सबसे बड़े और सबसे पहले पार्क का भूमिपूजन मध्यप्रदेश में हो रहा है। इसमें एक तरफ इंफ्रास्ट्रेक्चर के काम होंगे तो दूसरी तरफ इंडस्ट्रीज के निर्माण के कार्य भी शुरू हो जाएंगे। ये दोनों काम एकसाथ होंगे।
23146 करोड़ के मिले निवेश के प्रस्ताव
पीएम मित्रा पार्क के लिए अभी तक 23146 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इसी के साथ वस्त्र उद्योग से जुड़े बड़े संगठनों और उद्योग समूहों ने निवेश के लिए अपने प्रस्ताव सरकार को दे दिए हैं।
धार से निर्मित परिधान विश्व मार्केट में जाएंगे
सीएम ने बताया कि अब धार से निर्मित परिधान ग्लोवल अर्थात विश्व मार्केट में जाएंगे। जिसके कारण मध्यप्रदेश टैक्सटाइल हब के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 F यानी...
- फार्म से फाइवर
- फाइवर से फैक्टरी
- फैक्टरी से फैशन और
- फैशन से फॉरेन तक... यह वैल्यू चैन बनने वाला है।
ये भी पढ़ें: Indore Truck Accident: MP हाईकोर्ट ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से पूछा सवाल, नो एंट्री के दौरान शहर में कैसे घुसा ट्रक ?
सेवा पखावाड़े में होंगे कल्याणकारी कार्य
सीएम मोहन यादव ने बताया कि सेवा पखावाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे।
इंदौर ट्रक हादसा: DCP को हटाया, ACP समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, CM ने मृतकों के परिजन व घायलों के लिए किया ये ऐलान
Indore Truck Accident: इंदौर ट्रक हादसे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इंदौर पुलिस उपायुक्त (DCP) यातायात अरविंद तिवारी को हटा दिया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त समेत 8 पुलिस कर्मियों का सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों का 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1iHccVSQ-Indore-Truck-Accident.webp)
चैनल से जुड़ें