Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से गुरुवार दोपहर में अपने निवास पर मिले। पीएम मोदी ने इन एथलीटों से उनकी सफलता और संघर्ष को लेकर चर्चा की। मोदी ने रिकॉर्ड पर बातचीत करते हुए कहा कि विनेश फोगाट ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली रेसलर बनी। उन्होंने मनु भाकर का भी जिक्र किया। मनु ने ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
खिलाड़ी करीब दो घंटे तक पीएम निवास पर रहे और पार्टी की। पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीटों ने हिस्सा लिया। भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पीएम मोदी (Narendra Modi) को अपनी जर्सी दी। वहीं, शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री को पिस्टल दी
मोदी ने मेडलिस्ट से खूब चर्चा की
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबकि भारतीय शूटर मनु भाकर भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं। इन मेडलिस्टों के अलावा पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अन्य एथलीटों ने प्रधानमंत्री (Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने लक्ष्य सेन, सरबजोत सिंह, मनु भाकर और सरबजोत सिंह जैसे एथलीटों से बात की। हालांकि, जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समारोह का हिस्सा नहीं थे। इस वक्त नीरज चोपड़ा जर्मनी में अपनी सर्जरी करवा रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने 6 मेडल जीते। जिसमें 1 सिल्वर मेडल के अलावा 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा मनु भाकर, मिक्स टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह, अमन सहरावत और स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया है।
पूरी हॉकी टीम मिली मोदी से
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों एवं कोच से भी मुलाकात की। जिसमें टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश, सीनियर प्लेयर विवेक सागर प्रसाद, चीफ कोच क्रेग फुल्टन, कोच शिवेंद्र सिंह और टीम स्टाफ के मेम्बर शामिल थे।
ये भी पढ़ें: मेडल नहीं मिलने पर विनेश फोगाट का दर्द छलका, इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरी बारी पर रब सोता रह गया
मोदी के विनेश के इस तरह जिक्र किया
अब जान लेते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के बारे में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने क्या कहा। मोदी ने खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर चर्चा करते हुए विनेश का जिक्र किया और कहा कि विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। मोदी ने इसके बाद शूटर मनु भाकर की सराहना की। कहा मनु ने भी ओलंपिक में पहली बार मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं, इसके अलावा रेसलिंग में पिछले पांच ओलंपिक से मेडल जीत रहे हैं, यह अच्छी बात है।