भोपाल। PM Modi Bhopal Visit: देश के मध्य से पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मंत्र दिया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब दिया।
‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया। पीएम ने कहा कि इतिहास में पहली बार बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मैं नड्डा जी, केंद्रीय नेतृत्व, मप्र नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मैं देश के 10 लाख बूथों को संबोधित कर रहा हूं।
मेरे देशवासियों !
अगर आपको विपक्षी पार्टियों के परिवार का भला करना है तो आप उनको वोट दीजिए, लेकिन अगर आपको अपने परिवार का भला करना है तो आप भाजपा को वोट दीजिए। – आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#MeraBoothSabseMajboot pic.twitter.com/UUcKdKiRIl
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 27, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। इतिहास में पहली बार बूथ का नेतृत्व करने वालों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। आप बीजेपी ही नहीं, देश की समृद्धि के मजबूत सिपाही हैं। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पीएम मोदी की मुख्य बातें
-बीजेपी की बड़ी ताकत उनके कार्यकर्ता
-कार्यकर्ताओं की जानकारी हर जगह से मिलती रहती है
-बीजेपी को बड़ा बनाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान
-दल से बड़ा देश होता है, बीजेपी के लिए देश सबसे बड़ा है
-बूथ के अंदर संघर्ष की जरूरत नहीं, सेवा ही माध्यम है
– BJP के लोग एसी के रूम में बैठकर फतवे नहीं निकालते
-अगर ये बूथ कमेटी नहीं होती तो कभी उज्ज्वला योजना का विचार नहीं आता
-बीजेपी के बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए
-पार्टी के लिए अंदर तू-तू, मैं-मैं नहीं होना चाहिए
-लोगों को छोटे लगने वाले काम बहुत उपयोगी होते हैं, बूथ को छोटा नहीं समझना चाहिए
-तीन तलाक की वकालत करने वाले वोटबैंक के भूखे
-ये मुस्लिम बेटियों से अन्याय कर रहे
-कई मुस्लिम बाहुल्य देश ने तीन तलाक खत्म किया
-इजिप्ट में 80 साल पहले 3 तलाक खत्म कर दिया
-3 तलाक का फंदा लटकाकर मुस्लिम महिलाओं का दोहन करते हैं
-देश का भला करने का रास्ता तुष्टीकरण नहीं है, तुष्टीकरण नहीं है, तुष्टीकरण नहीं है। सही रास्ता है संतुष्टिकरण, संतुष्टिकरण, संतुष्टिकरण।
-आज देश में जहां बीजेपी की सरकार है, वहां हम संतुष्टिकरण में लगे हैं। इस रास्ते में मेहनत और पसीना बहाना पड़ता है। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। इसलिए हम संतुष्टिकरण के रास्ते पर बढ़ रहे हैं।
दोपहर करीब 1.55 पर पीएम नरेंद्र मोदी लाल परेड ग्राउंड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए निकल गए।
यह भी पढ़ें-
PM Modi Live Bhopal Visit: भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट-टू-मिनट लाइव कार्यक्रम…
Yoga Benefits : सुबह-सुबह करें यह काम, रहेंगे मेंटली और फिजिकलि फिट
Bakrid Share Market Holiday: 29 जून को बंद रहेगा शेयर मार्केट, निवेशकों के लिए बड़ी खबर
Rewa News: बॉर्डर मीटिंग में अपराधियों की लिस्ट हुई साझा, पहचान कर पकड़ा जाएगा