Advertisment

PM मोदी की मन की बात: बोले- बस्‍तर ओलिंपिक की तरह दूसरे राज्‍य भी शुरू करें, पुनेम सन्ना की कहानी नए भारत की प्रेरक कथा

author-image
Sanjeet Kumar
PM Modi Speech Bastar Olympic

PM Modi Speech Bastar Olympic

PM Modi Speech Bastar Olympic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की आखिरी मन की बात की। रविवार को आयोजित इस मन की बात रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बस्‍तर लोलिंपिक की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने दूसरे राज्‍यों से भी अपील की है कि वे भी इस तरह के आयोजन शुरू करें। इतना ही नहीं उन्‍होंने पुनेम सन्‍ना का भी जिक्र किया। पुनेम सन्‍ना ने व्‍हील चेयर पर दौड़कर मेडल हालिस किया है। उन्‍होंने कहा सुकमा के दोरनापाल निवासी पुनेम सन्ना कहानी बहुत प्रभावित करती है। उनकी कहानी नए भारत की एक प्रेरक कथा भी है।

Advertisment

पीएम मोदी ने बस्तर (PM Modi Speech Bastar Olympic) को लेकर कहा कि जिस जगह पर नक्‍सल हिंसा रही है, वहां अब नई क्रांति जन्‍म ले रही। उन्‍होंने नक्‍सल को लेकर बात की। साथ ही बस्‍तर ओलिंपिक में शामिल प्रतिभागियों के संघर्ष को भी सुनाया। जिसमें कई कहानी प्रेरणादायी रही।

बस्‍तर ओलिंपिक का सपना हुआ साकार

Bastar Olympic

पीएम मोदी ने कहा बस्‍तर ओलिंपिक (PM Modi Speech Bastar Olympic) का सपना साकार हुआ है। यह आयोजन उस क्षेत्र में हुआ है जहां नक्‍सली हिंसा होती रही हैं। इस ओलिंपिक में डेढ़ लाख से ज्‍यादा खिलाड़ी शामिल रहे, यह एक आंकड़ा नहीं, बल्कि यह युवाओं का संकल्‍प भी दर्शाता है। उन्‍होंने एक कहानी सुनाते हुए कहा, कारी कश्यप की कहानी बहुत प्रेरित कर रही है। उन्‍होंने एक छोटे से गांव से निकलकर तीरंदाजी में रजत पदक हालिस किया। कारी बताती हैं, बस्तर ओलिंपिक ने हमें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर दिया।

दिव्‍यांग पुनेम सन्‍ना ने व्‍हील चेयर पर जीती दौड़

पीएम मोदी (PM Modi Speech Bastar Olympic) ने बस्‍तर ओलिंपिक से जुड़ी एक और कहानी सुनाई। उन्‍होंने कहा सुकमा दोरनापाल के पुनेम सन्ना की कहानी हमें प्रभावित करती है, उनकी कहानी नए भारत की प्रेरक कथा है। एक समय नक्सली प्रभाव में आए पुनेम के अंदर अलग ही ऊर्जा है। वे हार मानने वालों में से नहीं हैं, उत्‍साही दिव्‍यांग पुनेम सन्‍ना आज व्हीलचेयर पर दौड़कर मेडल हासिल कर रहे हैं। उनका साहस हर व्‍यक्ति के लिए प्रेरणादायी है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Kawasi Lakhma ED Raid Case: शराब घोटाला मामले में ED की ECIR का दावा, पूर्व मंत्री को हर महीने 50 लाख मिलता था कमीशन

सरेंडर नक्‍सलियों ने लिया हिस्‍सा

CG Bastar Olympic

बता दें कि बस्‍तर ओलिंपिक (PM Modi Speech Bastar Olympic) में आत्‍मसमर्पण कर चुके नक्‍सलियों ने भी हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी दिखाई। इस ओलिंपिक में बस्‍तर संभाग के 1 लाख 65 लाख रुपए ट्रांसफर किए। मालूम हो कि इसके समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। इस ओलिंपिक में सरेंडर नक्सली खिलाड़ी 318 व नक्सल हिंसा से प्रभावित 18 खिलाड़ी शामिल हुए थे।

अब खेलों का शोर सुनाई देता है

सीएम विष्‍णुदेव साय ने बस्तर ओलिंपिक (PM Modi Speech Bastar Olympic) के सफल आयोजन व पीएम मोदी के बस्‍तर ओलिंपिक की तारीफ करने पर उन्‍होंने कहा, जिस इलाके में गोलियों की गूंज सुनाई देती थी, अब वहां खेलों का शोर सुनाई देता है। हमारी सरकार बस्तर में बदलाव के लिए कृतसंकल्पित है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ की इन 10 घटनाओं ने दहलाया देश का दिल, 2024 में घटी ये घटनाएं कभी भुली नहीं जाएंगी

Sukma Naxal Area Mann Ki Baat Bastar Olympics PM Narendra Modi Speech Bastar Olympic modo speech bastar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें