Advertisment

PM Modi LIVE: PM मोदी बोले- गर्व से कहो, हम स्वदेशी; हर दुकान पर हो बोर्ड, MP सरकार से की अभियान चलाने की अपील

PM Narendra Modi Dhar PM Mitra Park Visit Updates; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में पीएम मित्रा पार्क (PM Mitra Park) का शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं

author-image
Wasif Khan
PM Modi LIVE: PM मोदी बोले- गर्व से कहो, हम स्वदेशी; हर दुकान पर हो बोर्ड, MP सरकार से की अभियान चलाने की अपील

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी धार में मित्रा पार्क शिलान्यास

  • किसानों को होगा बड़ा आर्थिक फायदा

  • तीन लाख युवाओं को रोजगार अवसर

Advertisment

PM Narendra Modi Dhar PM Mitra Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें जन्मदिन पर धार में कहा कि नया भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता, हमारे जवान घर में घुसकर जवाब देते हैं। उन्होंने धार की धरती को पराक्रम की भूमि बताया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया।

पीएम ने भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया और राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के लिए राशि भी ट्रांसफर की। उनका यह दौरा इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचने के साथ शुरू हुआ। इसके बाद वे धार जिले के बदनावर पहुंचे। बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में, पीएम मोदी पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में वे एक खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे और रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

(लाइव इवेंट को यहां देख सकते हैं।)

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप भी मौजूद रहे।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे पीएम मोदी।[/caption]

धार का भैंसोला गांव पीएम मित्रा पार्क के लिए रणनीतिक तौर पर चुना गया। यह क्षेत्र रेल नेटवर्क, एयर कनेक्टिविटी, हाईवे और पोर्ट से सीधा जुड़ा है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट मात्र सवा घंटे की दूरी पर है, जबकि 4-लेन हाईवे तक पहुंचने में सिर्फ आधा घंटा लगता है।

[caption id="attachment_896696" align="alignnone" width="1127"]publive-image मंच पर पीएम मोदी।[/caption]

Advertisment

एक्सपोर्ट को मिलेगी नई रफ्तार

यह पार्क खास तौर पर तैयार गारमेंट्स और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए बनाया जा रहा है। यहां से गुजरात का कांडला पोर्ट सिर्फ 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है, जिससे विदेशों में सीधे एक्सपोर्ट करना आसान होगा। इस कदम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के वस्त्र उद्योग को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

[caption id="attachment_896704" align="alignnone" width="1170"]publive-image पीएम मोदी PM Mitra Park की रखेंगे आधारशिला।[/caption]

किसानों और युवाओं को बड़ा फायदा

इस पार्क से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ होगा। यहां स्थापित इंडस्ट्रीज कपास की खपत बढ़ाएंगी और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। सरकार का दावा है कि पीएम मित्रा पार्क से करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे युवाओं को बड़ी संख्या में अवसर प्राप्त होंगे।

Advertisment

पीएम का 5F विजन क्या है

प्रधानमंत्री के 5एफ विजन के तहत स्थापित होने वाला पीएम मित्र पार्क एक अनूठा औद्योगिक केंद्र होगा, जो फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन तक की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक ही स्थान पर साकार करेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस पार्क के माध्यम से किसानों द्वारा उत्पादित कच्चा कपास उद्योगों में धागे के रूप में परिवर्तित होगा, फिर वस्त्र और परिधान बनेंगे और अंततः ये उत्पाद वैश्विक बाजारों तक पहुंचेंगे। इस तरह, यह पार्क एक समग्र मूल्य श्रृंखला का निर्माण करेगा, जो इसे अन्य औद्योगिक पार्कों के लिए एक आदर्श मॉडल बनाएगा। इस परियोजना से लगभग तीन लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं।

पार्क में ये चीजें भी होंगी मौजूद

यह विशाल पीएम मित्र पार्क 2,158 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें 20 MLD क्षमता का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट होगा, जो जल शुद्धिकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देगा। पार्क में आधुनिक सड़कें, 81 प्लग एंड प्ले औद्योगिक इकाइयां, और श्रमिकों तथा महिलाओं के लिए आवास और हॉस्टल जैसी सुविधाएं भी होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का विवरण

समयकार्यक्रम विवरण
सुबह 11:15 बजेइंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
सुबह 11:45 बजेभैंसोला स्थल पर पहुंचेंगे
दोपहर 12:00 से 1:00 बजेकार्यक्रम चलेगा
12:30 से 13:00 बजेप्रधानमंत्री का संबोधन
दोपहर 1:15 बजेप्रधानमंत्री रवाना हो जाएंगे
दोपहर 1:45 बजेइंदौर एयरपोर्ट पर वापसी

बता दें, पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास से पहले ही 114 शीर्ष टेक्सटाइल कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनसे 72 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों को 1300 एकड़ जमीन आवंटित की गई है और उन्होंने बड़े पैमाने पर निवेश की योजना बनाई है।

ये रास्तें रहेंगे बंद, निकलने से पहले करें चेक

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के कारण बदनावर-भैंसोला मार्ग पर सुबह 7 बजे से केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को अनुमति है, जबकि पेटलावद-भैंसोला रोड सुबह 8 बजे से और झाबुआ-धार, झाबुआ-रतलाम मार्ग पर सुबह 4 बजे से भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। वाहनों को दाहोद, भावंरा, अंबुआ, आलीराजपुर, कुक्षी, धरमपुरी, धामनोद या मेघनगर, थांदला, बामनिया जैसे वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आयोजन स्थल पर ज्वलनशील या मादक पदार्थ लाने पर रोक लगाई है।

LIVE

1:30 PM

एमपी में सिकलसेल स्क्रीनिंग का 1 करोड़वां कार्ड

पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी इलाकों में सिकलसेल एनीमिया बड़ा संकट है। इसकी रोकथाम के लिए 2023 में शहडोल से राष्ट्रीय मिशन शुरू किया गया था। पहला स्क्रीनिंग कार्ड शहडोल में दिया गया और आज 1 करोड़वां कार्ड भी मध्यप्रदेश में ही दिया गया। अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है, जिससे लाखों आदिवासियों का जीवन सुरक्षित हुआ है।

मोदी ने बताया कि स्वच्छ भारत, उज्जवला, जल जीवन मिशन और आयुष्मान जैसी योजनाओं ने महिलाओं के जीवन को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि भाइयों को भी आगे आकर माताओं-बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग करना चाहिए।

01:20 PM

आत्मनिर्भर भारत ही विकसित भारत का रास्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश में बने सामान को खरीदे और बेचे। चाहे दिवाली की मूर्तियां हों, सजावट का सामान या टीवी-फ्रिज। खरीददारी करते समय हमें देखना चाहिए कि वह उत्पाद देश में बना है या नहीं। उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का आंदोलन बनाया था, अब हमें इसे विकसित भारत का आधार बनाना है। मेरा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और उसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से ही जाता है।"

पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से भी स्वदेशी सामानों पर जोर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा स्वदेशी सामान में हमारे देश के लोगों का खून-पसीना होता है। पीएम मोदी ने कहा कि हर दुकान पर लिखा हो- गर्व से कहो, यह स्वदेशी है।

पीएम मोदी ने यह नारा वहां मौजूद लोगों से भी लगवाया।

5F मॉडल से उद्योग और रोजगार को नई दिशा

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन इन पांच स्तंभों पर काम कर रही है। धार के पीएम मित्र पार्क में जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है। यहां उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और मैन्युफैक्चरिंग की लागत भी कम होगी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे 6 पीएम मित्र पार्क तैयार किए जा रहे हैं।

गरीब और महिलाओं को योजनाओं के केंद्र में रखा

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों के केंद्र में गरीब और महिलाएं हैं। करोड़ों बहनें मुद्रा लोन लेकर उद्यमिता की ओर बढ़ रही हैं। सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी  बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है और अब तक 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं।
मोदी ने कहा, "पिछले 11 साल में गरीब कल्याण, गरीब की सेवा और उनके जीवन में सुधार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। गरीब को थोड़ा सहारा मिल जाए तो वह बड़ी से बड़ी कठिनाई पार कर जाता है। गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है।"

1:00 PM

मातृवंदना योजना से करोड़ों महिलाओं को मिला लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से अब तक देशभर में साढ़े 4 करोड़ गर्भवती महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचा है। इस योजना के जरिए 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे माताओं और बहनों के खातों में ट्रांसफर की गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को मदद भेजी गई है और 4 करोड़ रुपये उनके खातों में जमा हुए हैं।

सिकल सेल एनीमिया पर मिशन मोड में काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया आदिवासी समाज के लिए एक बड़ा संकट है। इस बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने मिशन की शुरुआत 2023 में शहडोल से की थी। अब मध्यप्रदेश की धरती से इस अभियान को और गति देते हुए सिकल सेल स्क्रीनिंग का 1 करोड़वां कार्ड वितरित किया गया है।

हैदराबाद मुक्ति दिवस को याद किया

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि इसी दिन सरदार पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति ने भारतीय सेना के साथ मिलकर हैदराबाद को मुक्त कराया था और वहां के लोगों के अधिकारों की रक्षा की थी। दशकों तक इस उपलब्धि का जश्न नहीं मनाया गया, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस घटना को सम्मान देते हुए इसे हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1968213732787421680

12:55 PM

महिलाओं के स्वास्थ्य को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

मोदी ने कहा कि घर की जिम्मेदारियों में लगी माताएं और बहनें अक्सर अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देती हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे आने वाले हेल्थ कैंपों में अवश्य जाएं और बाकी महिलाओं को भी इसके लिए जागरूक करें। प्रधानमंत्री ने भावुक अंदाज में कहा कि मान लीजिए आपका बेटा या भाई धार आया था और उसने यह संदेश दिया है कि कोई मां या बेटी इस अभियान से छूटनी नहीं चाहिए। मोदी ने कहा कि मांओं-बहनों-बेटियों का स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी संकल्प के साथ आज 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की जा रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1968213732787421680

12:45 PM

पीएम मोदी ने किया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर मां स्वस्थ रहती है तो परिवार और समाज दोनों मजबूत रहते हैं। लेकिन जब महिला बीमार होती है तो पूरा घर प्रभावित हो जाता है। इसी सोच के साथ ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान मांओं और बहनों को समर्पित है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी महिला जानकारी या संसाधनों की कमी के कारण गंभीर बीमारी का शिकार न हो। कई बीमारियां धीरे-धीरे बिना लक्षण दिखाए बढ़ती हैं और महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होती हैं। इसलिए इस महाअभियान के तहत शुरुआती चरण में ही जांच और उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

मोदी ने कहा कि देशभर की माताओं और बहनों का आशीर्वाद उनके लिए रक्षा कवच है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि एक बेटे और भाई के नाते वे यही चाहते हैं कि महिलाएं संकोच छोड़कर जांच कैंप में जरूर जाएं।

मध्यप्रदेश से होगी महाअभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने बताया कि आज से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान का मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है। धार की धरती से इस अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी। यह केवल स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि आदिसेवा पर्व की गूंज से जनजातीय समाज को भी जोड़ने का सेतु बनेगा।

विश्वकर्मा जयंती पर टेक्सटाइल पार्क को मिली हरी झंडी

पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन भारत में बड़ी औद्योगिक शुरुआत भी हो रही है। टेक्सटाइल पार्क से न सिर्फ देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी बल्कि लाखों किसानों और युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। मोदी ने इसे भारत की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

12:32 PM

पीएम बोले- यह नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा

पीएम मोदी का भाषण शुरू हो चुका है। उन्होंने गंगा मैय्या की जयकारे से अपनी भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर कौशल और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले करोड़ों लोगों को नमन किया। उन्होंने धार की धरती को पराक्रम और प्रेरणा की भूमि बताते हुए महर्षि दधिचि के त्याग को मानवता की सेवा का आदर्श बताया। उनके संबोधन पर भीड़ ने जोरदार मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी ने एक बार फिरसे ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और बोले कि यह नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1968212253179572507

धार की धरती को बताया पराक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार की धरती को पराक्रम और प्रेरणा की भूमि बताते हुए कहा कि यह जगह हमेशा साहस और त्याग की प्रतीक रही है। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर उन्होंने कौशल और निर्माण में लगे करोड़ों लोगों को नमन किया और महर्षि दधिचि के त्याग को मानवता की सेवा के लिए प्रेरणा बताया। उनके संबोधन पर भीड़ ने जोरदार ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए राशि ट्रांसफर

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि यह कदम देशभर में पोषण अभियान को नई गति देगा और लोगों तक समय पर सहायता पहुंचाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1968210464888021406

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

1. पीएम ने धार भोजशाला को किया प्रणाम
2. धार की धरती को बताया पराक्रम की धरती
3. राजाभोज के शौर्य को भी याद किया
4. राजाभोज का शौर्य राष्ट्र रक्षा की सीख देता है
5. मध्यप्रदेश के लोग अनुशासित होते हैं
6. देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है
7. पाक के आतंकियों ने माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था
8. हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया
9. नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता
10. नया भारत घर में घुसकर मारता है
11. 17 सितंबर हैदराबाद लिबरेशन डे मना रहे
12. मां भारती की आन-बान शान से बड़ा कुछ नहीं
13. ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है
14. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का आगाज
15. 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प विकसित भारत

[caption id="attachment_896709" align="alignnone" width="1219"]publive-image पीएम मोदी।[/caption]

12:30 PM

सीएम डॉ. मोहन यादव ने की पीएम की तारीफ

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नई पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में सबसे ऊंचा पुल और मिजोरम तक ट्रेन पहुंचना इस बदलाव के उदाहरण हैं। सीएम ने कहा कि कपास से धागा और कपड़े से निर्यात तक का बड़ा मार्केट अब निमाड़-मालवा में पीएम मित्रा पार्क के जरिए खड़ा हो रहा है। मोदी ने सच साबित किया है कि मोदी है तो मुमकिन है।

[caption id="attachment_896708" align="alignnone" width="1227"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]

12:20 PM

प्रधानमंत्री ने धार जिले के भैंसोला गांव में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क के मॉडल को देखा। इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार कनेक्टिविटी है। यह जगह रेल नेटवर्क, एयरपोर्ट, हाईवे और पोर्ट से जुड़ी हुई है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट सिर्फ सवा घंटे की दूरी पर है, जबकि गुजरात के कांडला पोर्ट तक 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है, जिससे यहां बने कपड़ों को सीधे विदेश भेजा जा सकेगा। इस पार्क से मालवा-निमाड़ के कपास किसानों को सीधा फायदा होगा और करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

[caption id="" align="alignnone" width="1186"]publive-image पीएम मोदी।[/caption]

12:21 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे धार जिले के बदनावर पहुंच चुके हैं। बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में, पीएम मोदी पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में, वे एक खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे और रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

[caption id="attachment_896702" align="alignnone" width="1123"]publive-image धार में पीएम मोदी।[/caption]

11:20 AM

प्रधानमंत्री विशेष विमान से इंदौर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा धार जिले के भैंसोला में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, जहां वे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे।

10:30 AM

क्या है पीएम मित्र पार्क खासियत

2,158 एकड़ की विशाल भूमि पर बन रहा यह पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के बीच में है, जो कपास (cotton) उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र है। इससे कपड़ा बनाने के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध होगा और लॉजिस्टिक्स का खर्च कम होगा।इस पार्क में अब तक 20,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। उम्मीद है कि इससे सीधे तौर पर 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि उत्पादन शुरू होने के बाद 3 से 4 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। यह न केवल स्थानीय युवाओं के लिए, बल्कि आसपास के किसानों के लिए भी आय का एक नया स्रोत बनेगा।

पार्क से बनने वाले कपड़ों को विदेशों में निर्यात करने के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं। यह इंदौर एयरपोर्ट, कांडला पोर्ट और एक्सप्रेस-वे से जुड़ा होगा, जिससे सामान आसानी से और तेजी से दूसरे देशों तक पहुंच सकेगा।यह पार्क बड़े उद्योगों (heavy industries) और छोटे व मध्यम उद्योगों (MSME) दोनों के लिए जगह प्रदान करेगा। बड़े उद्योगों के लिए 100 प्लॉट हैं, जिनमें से 65 पहले ही बुक हो चुके हैं, जबकि MSME के लिए 60 से ज़्यादा प्लॉट बनाए जाएंगे।यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट केवल दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। 1,300 एकड़ ज़मीन पहले ही 60 बड़े उद्योगपतियों को दी जा चुकी है, जिससे यह साफ है कि काम पूरी गति से चल रहा है। इस पार्क का लक्ष्य एक ही जगह पर 'फाइबर से फैशन' तक की पूरी प्रक्रिया को लाना है।

MP News: आयकर कमिश्नर पर पन्ना टाइगर रिजर्व की जमीन में अवैध होटल-रिसॉर्ट निर्माण का आरोप, अधिकारी दिल्ली में हैं पदस्थ

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में अवैध निर्माण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एनसीआर दिल्ली में पदस्थ इनकम टैक्स कमिश्नर बी. श्रीनिवास कुमार और उनकी पत्नी हिमानी सारद पर रिजर्व क्षेत्र में होटल-रिसॉर्ट बनाने का आरोप लगा है। वन विभाग ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

PM Modi dhar news pm modi mp PM Modi MP Tour PM Mitra Park Madhya Pradesh textile garment export India Indore airport connectivity Kandla port export Malwa Nimar farmers cotton production India textile industry jobs BJP government projects Narendra Modi Dhar visit MSME India growth employment generation India PM Mitra scheme PM Modi Dhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें