Advertisment

प्रधानमंत्री का CG दौरा: 3 लाख हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराएंगे मोदी, बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं का शिलान्‍यास

PM Modi Live Speech CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर और बिलासपुर पहुंचे। यहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास किया। बिलासपुर में आयोजित जनसभा में 2 लाख से ज्‍यादा लोग शामिल हुए।

author-image
Sanjeet Kumar
PM Narendra Modi visit CG

PM Narendra Modi visit CG

हाइलाइट्स 

आयोजन में 55 एकड़ में बैठने की व्‍यवस्‍था 

अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ 

प्रदेश के 30 पीएम श्री स्‍कूलों का शुभारंभ

PM Modi Live Speech CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर और बिलासपुर आ रहे हैं। वे यहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बिलासपुर में आयोजित जनसभा (PM Modi Live Speech CG) में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सुरक्षा के लिए 3 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सभा स्थल पर तीन विशाल डोम बनाए गए हैं, जबकि 100 एकड़ में पार्किंग और 55 एकड़ में बैठने की व्यवस्था की गई है।

Advertisment

बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर (PM Modi Live Speech CG) में 108 किलोमीटर लंबाई वाली 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, अभनपुर-रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

NTPC की सीपत-3 पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ

बिलासपुर में NTPC की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1x800 मेगावाट) की नींव रखेंगे। साथ ही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।

सड़कों का होगा दो-लेन विस्तार

प्रधानमंत्री ने एनएच-930 (झलमला-शेरपार) और एनएच-43 (अंबिकापुर-पत्थलगांव) को 2 लेन में अपग्रेड करने के साथ-साथ एनएच-130डी (कोंडागांव-नारायणपुर) के विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे।

Advertisment

3 लाख आवास और 130 पीएम श्री स्कूलों की सौगात

प्रधानमंत्री राज्य के 3 लाख पीएम आवास योजना (PM Modi Live Speech CG) लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपेंगे। साथ ही, 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG Awas Mitra Dismissed: पीएम आवास योजना में लापरवाही, पांच आवास मित्रों को किया बर्खास्‍त, सीईओ ने जारी किया आदेश

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

दोपहर 2:30 बजे: रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

2:35 बजे: बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।

3:15 बजे: बिलासपुर पहुंचेंगे।

3:30 से 4:30 बजे तक: विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

4:45 बजे: रायपुर के लिए रवाना होंगे।

5:25 बजे: रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

5:30 बजे: दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: नक्‍सलियों ने किया सरेंडर: बीजापुर में 50 माओवादियों ने किया आत्‍मसमर्पण, 68 लाख के इनामी भी शामिल

Advertisment
Chhattisgarh bilaspur PM Narendra Modi Live Speech PM Narendra Modi visit CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें