Advertisment

इतने करोड़ के मालिक हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है या नहीं?

इतने करोड़ के मालिक हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है या नहीं? PM Narendra Modi is the owner of so many crores, know whether there is any property or not in his name? nkp

author-image
Bansal Digital Desk
इतने करोड़ के मालिक हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है या नहीं?

नई दिल्ली। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लोग उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं। कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के पास कितनी संपत्ति है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Advertisment

पिछले साल से 22 लाख रूपये का इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र मोदी के पास कुल 3.07 करोड़ रूपये की संपत्ति है। उनकी संपत्ति में पिछले साल से 22 लाख रूपये का इजाफा हुआ है। ऑफिशियल डेटा के अनुसार पिछले साल पीएम मोदी की संपत्ति 2.85 करोड़ रूपये थी। जो इस साल बढ़कर 3.07 करोड़ रूपये हो गई है।

modi

उनके पास इतना कैश है

पीएम मोदी के पास उनके SBI बैंक अकाउंट में 1 लाख 52 हजार 480 रूपये हैं। इसके अलावा उनके गुजरात के गांधीनगर स्थित SBI ब्रांच में FD के 1 करोड़ 83 लाख 66 हजार 966 रूपये जमा हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के पास 36,900 रूपये कैश है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20 हजार रूपये इन्वेस्ट कर रखा है। साथ ही पीएम के पास NPS में 8 लाख 93 हजार 251 रूपये और LIC में 1 लाख 50 हजार 957 रूपये हैं।

Advertisment

modi

पीएम ने कोई लोन नहीं ले रखा है

प्रधानमंत्री के वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीएम ने कोई लोन नहीं ले रखा है। वहीं ज्वेलरी की बात करें तो उनके पास कुल 1 लाख 48 हजार 331 रूपये की ज्वेलरी है। जिसमें 45 ग्राम की चार सोने की अंगूठी है। इसके अलावा उनके पास कोई भी एग्रीकल्चर या नॉन एग्रीकल्चर जमीन नहीं है। उनके पास खुद की कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग भी नहीं है।

modi

बस एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गुजरात के गांधीनगर में एक घर है, जो कि एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी है। पीएम मोदी का उसमें एक चैथाई हिस्सा है। बतादें कि प्रधानमंत्री ने इस प्रॉपर्टी को साल 2002 में 1 लाख 30 हजार 488 रूपये में खरीदा था। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रूपये है।

pm narendra modi narendra modi narendra modi age amit shah net worth arendra modi total property in rupees narendra modi bank account narendra modi bank balance narendra modi cash narendra modi investment narendra modi investments narendra modi ks pass kitna paisa hai narendra modi money narendra modi net worth 2020 narendra modi net worth 2021 narendra modi net worth in rupees 2021 narendra modi property pm narendra modi wealth नरेंद्र मोदी की संपत्ति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें