/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/PM-Modi-Inaugurated-Semicon-India.webp)
PM Modi Inaugurated Semicon India
PM Modi Inaugurated Semicon India: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया एक्स्पो, सेमीकंडक्टर कंपनियों का सबसे बड़ा आयोजन एक्स्पो मार्ट में आयोजित किया है। इस एक्स्पो में सेमीकंडक्टर सेक्टर की विश्व की 26 प्रमुख और बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
इस कार्यक्रम में पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार ग्रेटर नोएडा आए हैं और एक्स्पो सेंटर में सुबह 10:30 बजे पहुंचे। आपको बता दें कि वह लगभग 2 घंटे तक इस कार्यक्रम में रहेंगे और विभिन्न देशों की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका ग्रेटर नोएडा का 10वां दौरा है। इससे पहले 12 सितंबर 2022 को उन्होंने विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा के इसी एक्स्पो मार्ट में किया था।
यह भी पढ़ें- ट्रंप-हैरिस के बीच डिबेट: ट्रम्प बोले- कमला वामपंथी, हैरिस बोलीं- महिलाओं को मत बताइए वे अपने शरीर के साथ क्या करें!
भारत का पहला सेमीकंडक्टर पार्क
ग्रेटर नोएडा में भारत का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनने जा रहा है, जो सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौतमबुद्धनगर में इस सेमीकंडक्टर पार्क के लिए प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियां विशेष रूप से शामिल हैं।
यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम और कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एकड़ जमीन की मांग की है।
इसके अलावा, वामा सुंदरी और एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया है। यह परियोजना भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी का विजन (PM Modi Inaugurated Semicon India)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग और तकनीकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसी विजन के तहत "सेमीकॉन इंडिया 2024" का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक "सेमीकंडक्टर के भविष्य को आकार देना" थीम के साथ किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की सेमीकंडक्टर नीति और रणनीति को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
इस आयोजन में सेमीकंडक्टर क्षेत्र की शीर्ष वैश्विक कंपनियों के नेता, उद्योग विशेषज्ञ और पेशेवर भाग लेंगे। सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे, जो भारत के सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देने पर विचार-विमर्श करेंगे।
यह भी पढ़ें- National Forest Martyrs Day 2024: राष्ट्रीय वन शहीद दिवस हम क्यों मनाते हैं, किस वजह से खास हुआ यह दिन जानें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें