Advertisment

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express: छत्‍तीसगढ़ को आज मिलेगी वंदे भारत, विशाखापट्टनम का सफर होगा आसान; जानें किराया

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express: छत्‍तीसगढ़ को आज मिलेगी वंदे भारत की सौगात, विशाखापट्टनम का सफर होगा आसान

author-image
Sanjeet Kumar
Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express: छत्‍तीसगढ़ को आज दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। पीएम दुर्ग-विशाखापटनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आज शाम 4:15 बजे रायपुर यह ट्रेन रवाना की जाएगी।

Advertisment

इस कार्यक्रम में पीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) के माध्‍यम से जुड़कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि इस ट्रेन में पहला सफर दुर्ग की चीफ टिकट इंस्‍पेक्‍टर अंजु लकड़ा महिला ट्रेन सुप्रीटेंडेंट की निगरानी में किया जाएगा। उनकी टीम में 9 सदस्य शामिल हैं, इनमें 6 महिलाएं भी हैं।

महिलाओं की टीम संभालेगी ये जिम्‍मा

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express

ट्रेन में महिलाएं ही यात्रियों के टिकट की जांच करेंगी। सफर के दौरान यात्रियों (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) की सुरक्षा और सुविधाओं का जिम्‍मेदारी भी संभालेंगी। वहीं ट्रेन में यदि कोई यात्री बीमार होता है तो उसकी सेवा और आरपीएफ स्‍क्‍वॉड के साथ समन्‍वय स्‍थापित कर यात्रियों की जान माल की सुर‍क्षा की जिम्‍मेदारी भी महिलाएं ही संभालेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: राजस्व मंत्री पर पैसे लेकर तहसीलदारों के तबादले का आरोप, तहसीलदार संघ के अध्यक्ष के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा

Advertisment

रायपुर मंडल की पहली महिला सुप्रींटेंडेंट अंजु

जानकारी के अनुसार उद्घाटन यात्रा (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) का नेतृत्व चीफ टिकट इंस्पेक्टर अंजु लकड़ा संभालेगी। वे उद्घाटन सफर को अपनी निगरानी में पूरा कराएगी। इसी के साथ वह रायपुर मंडल की पहली महिला ट्रेन सुप्रींटेंडेंट बन जाएगी। ये बॉस्‍केटबॉल खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में तीन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जे वेणु सिंह व प्रिंसी जे चेरियन (बॉस्केटबॉल) शिप्रा घोष (एथलेटिक्स) को भी शामिल किया गया है।

ट्रेन में मिलेगी तीन राज्‍यों की डिश

Food at Vande Bharat

वंदे भारत ट्रेन में तीन राज्‍यों के व्‍यंजन (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) परोसे जाएंगे। इस दौरान यात्रियों की मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की फेमस डिश ट्रेन में मिलेगी। इस ट्रेन के मेन्‍यू में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्‍यंजन मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Cement Rate: विरोध के बाद अब सीमेंट फिर से हुई सस्‍ती, छत्‍तीसगढ़ में इस रेट में मिलेगी सीमेंट

Advertisment

सप्‍ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन

दुर्ग-विशाखापट्टनम (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) सप्‍ताह में छह दिन चलेगी। यह दोनों ओर से गुरुवार को बंद रहेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित शुरुआत 20 सितंबर से होगी। इस ट्रेन की बुकिंग आज यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी। यात्री इसकी टिकट ऑनलाइन और आरक्षण काउंटर से ले सकेंगे।

इस तरह से रहेगा इस ट्रेन का किराया

Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express

रेलवे के द्वारा दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) का किराया भी तय किया है। दुर्ग से विशाखापट्टनम एक्जीक्यूटिव क्‍लास का किराया 2410, रायपुर से विशाखापट्टनम 2300 रुपए तय किया गया है। दुर्ग से विशाखापट्टनम चेयर का 1205 रुपए, रायपुर से विशाखापट्टनम चेयर का 1150 रुपए किराया लगेगा।

वंदे भारत का यह रहेगा शेड्यूल

छत्‍तीसगढ़ दुर्ग से विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) ट्रेन आज सोमवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन विशाखापट्टनम रात 12.20 बजे पहुंचेगी। वंदे भारत हर दिन दुर्ग से रायपुर शाम 6.13 बजे पहुंचेगी, यहां से 6.18 बजे रवाना होगी। महासमुंद, खरियार रोड, काटांभांजी, टिटलागढ़, कैसिंगा, रायगड़ा, विजयनगरम से होकर रात 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसी तरह विशाखापट्टनम से दोपहर 2.50 बजे ट्रेन रवाना होकर रात 10.19 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से रात 10.24 बजे रवाना होगी और 10.50 बजे दुर्ग पहुंच जाएगी।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News pm narendra modi CG Politics cg politics news vande bharat express train Durg-Vishakhapatnam Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें