Advertisment

PM नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

author-image
Bansal news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश के रेल नेटवर्क में रफ्तार, आराम और आधुनिकता का प्रतीक बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस की ये नई ट्रेनें अब यात्रियों के सफर को और भी सुगम और शानदार बनाएंगी। इन चार नई ट्रेनों के साथ देश में वंदे भारत सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 164 हो गई है।

Advertisment

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी। बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों को करीब 2 घंटे 40 मिनट की समय की बचत देगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को सीधे जोड़ेगी। यह रूट उत्तर भारत के धार्मिक पर्यटन को नई ऊर्जा देगा और यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक एक आरामदायक, तेज और आधुनिक सफर उपलब्ध कराएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें