/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cmGEPzhA-PM-Modi-CG-Visit-2.webp)
पीएम मोदी के दौरे के दौरान 2 हजार पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी।
PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत के लिए तैयार है। पीएम मोदी आज राज्य के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, वीर नारायण सिंह संग्रहालय का उद्घाटन और राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में भागीदारी प्रमुख है।
यह भी पढ़ें: CG News: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वतकांड मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को दी जमानत
सत्य साईं अस्पताल से होगी दिन की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी का पहला कार्यक्रम सत्य साईं संजीवनी अस्पताल (Sri Sathya Sai Sanjeevani Hospital) में होगा, जहां वे “जीवन का उपहार” कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से उबर चुके लगभग 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा कराने वाले बच्चों को सम्मानित करना है।
ब्रह्माकुमारी संस्थान में ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya) के “शांति शिखर” केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक आध्यात्मिक केंद्र ध्यान, शांति और मानव मूल्यों के प्रचार के लिए बनाया गया है।
नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/cg-new-Vidhan-sabha.webp)
सुबह लगभग 11:45 बजे पीएम मोदी नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन (Chhattisgarh Assembly Building) में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और राज्य के विकास को लेकर सभा को संबोधित करेंगे।
वीर नारायण सिंह संग्रहालय का उद्घाटन
दोपहर करीब 1:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक (Shaheed Veer Narayan Singh Smarak) और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यहां वे ‘आदि शौर्य’ नामक ई-बुक और डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे, जो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समर्पित है।
राज्योत्सव रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/cg-rja.webp)
दोपहर 2:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav) के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। इस वर्ष राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने प्रधानमंत्री को इस रजत महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए (₹14,260 Crore Projects) से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
राज्य की जनता में उत्साह का माहौल
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्योत्सव के मौके पर नई योजनाओं की घोषणा और विकास परियोजनाओं की शुरुआत से छत्तीसगढ़ के लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: ओडिशा से लाई जा रही 50 लाख की गांजा खेप जब्त, सरगुजा निवासी तस्कर गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें