Advertisment

PM Narendra Modi CG Tour: कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

author-image
Bansal News
PM Narendra Modi CG Tour: कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

रायपुर। PM Narendra Modi CG Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छग दौरे पर हैं। वह अपने पहले सरकारी कार्यक्रम के बाद बीजेपी के विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने क्या पाप किया है?

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा पाप कांग्रेस ही कर सकती है। गंगा जी को साक्षी मानकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए दाव किया था कि 10 दिन में यह कर देंगे वह कर देंगे, लेकिन सत्ता में आते ही उनकी याददाश्त चली जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शराब बंदी, शराब बंदी का अधिकार, जल जीवन मिशन जैसे कई उदाहरण दिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जोहार और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया से अपने भाषण की शुरुआत की। भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने छग की कांग्रेस सरकर पर जमकर निशाना साधा। छग की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कहा, यही वजह है कि ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला बनाया गया, लेकिन वह भी पूरा नहीं हो पाया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा-

-छत्तीसगढ़ के लोगों को आगे बढ़ने के संकल्प से मोदी को कोई पीछे नहीं कर सकता।
-मोदी गरीब का बेटा है, गरीब की परेशानी समझता है।
-मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है, जिसने गलती की है, वह बक्शा नहीं जाएगा।
-भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए खूब घर बनवाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने घर बनाने पर अड़ंगा लगा दिया।
-कांग्रेस धान की खरीदी पर खेल खेल रही है। हमने धान की एमएसपी बढ़ाई है।
-कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय को हमेशा वोट-बैंक के रूप में देखा है। भाजपा सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए कार्य किए।
-हमने बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा आकांक्षी जिला घेषित किए। विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
-कांगेस को कभी आदिवासी समस्या की याद नहीं आई, हमने सिकल सेल एनिमिया के मरीजों के लिए ब्लड बैंक खोले हैं। ताकि पीढ़ी-दर पीढ़ी इसे बढ़ने से रोका जा सके।
-बदलबो-बदलबो, ए दारी कांग्रेस की सरकार ला बदलबो।

Advertisment

यह भी  पढ़ें- 

Ujjain Vikram University: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव, एनएसयूआई ने ऑफिस में छिड़का गंगाजल

Monsoon Detox Drink: बरसात के मौसम में हेल्दी रहना है जरूरी, ट्राई करें ये फायदेमंद डिटॉक्स ड्रिंक

PM Narendra Modi CG Tour: पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया- कांग्रेस ने क्या पाप किया है?

Advertisment

PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ

Amazon Renewed Products : लैपटॉप की कमी अब होगी पूरी, मोबाइल से भी कम दाम में मिल रहा यह लैपटॉप

PM Modi pm narendra modi पीएम नरेंद्र मोदी PM Modi CG PM Narendra Modi CG Tour पीएम मोदी सीजी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें