Advertisment

Latest Updates: पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, छत्तीसगढ़ में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल, कांग्रेस का प्रदर्शन

Latest Updates 18 July: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल का 9वां दिन होगा। कांग्रेस महंगी बिजली को लेकर प्रदर्शन करेगी।

author-image
Rahul Garhwal
PM Narendra Modi Bihar visit Kisan Samman Nidhi 20th installment hindi news 18 july

Latest Updates 18 July: 18 जुलाई शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा

pm modi

https://twitter.com/narendramodi/status/1945871093668978943

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में रहेंगे। पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे और 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

छत्तीसगढ़ में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल

cg nhm protest

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन का आज 8वां दिन है। NHM कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेशभर में 2 दिन से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं। NHM स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण, जॉब सुरक्षा, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल बीमा, लंबित 27% वेतन वृद्धि जैसी मांगों के लिए हड़ताल पर हैं।

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र

cg vidhansabha 18 july

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में मानसून सत्र के चारों दिन हंगामेदार रहे। विपक्ष ने सरकार को महंगी बिजली, खाद-बीज की कमी और कानून व्यवस्था को लेकर घेरा।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Congress raipur

छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली के दाम को लेकर कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बूढ़ापारा CSPDCL (बिजली ऑफिस) में प्रदर्शन किया था। विरोध के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अधिकारी के चेंबर में जाकर वहां जल रही लाइट और पंखे बंद करके लालटेन जलाकर प्रदर्शन किया था।

यूपी के पीलीभीत में एकलव्य वन

plantation up

उत्तर प्रदेश सरकार वनों की स्थापना करने जा रही है। पीलीभीत में 18 जुलाई से एकलव्य वन से इसकी शुरुआत होगी। इसका उद्देश्य पौधरोपण को बढ़ावा देना है। 19 जुलाई को बरेली में ऑक्सी वन की स्थापना होगी। 21 जुलाई को लखनऊ में शक्ति वन और 23 जुलाई को प्रयागराज में त्रिवेणी वन की स्थापना होगी। ये कार्यक्रम पूरे वर्षाकाल तक चलेंगे। अलग-अलग प्रभागों को राज्य स्तर पर मुख्य आयोजन करके अलग-अलग वन स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

छात्रों की सरकारी साइकिलें बाजार में बेच रहे थे स्कूल प्रिंसिपल, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

Singrauli School Bicycle Chori: सिंगरौली में चितरंगी के खटाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार को रीवा कमिश्ननर ने सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार ने 2023 में सरकार की ओर से 6वीं और 9वीं के बच्चों को फ्री बांटी जाने वाली 23 साइकिल गायब की थीं। 8 जुलाई को प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। वे मिनी ट्रक में साइकिलें लोड कराकर उत्तर प्रदेश बेचने भेज रहे थे। प्रभारी प्रिंसिपल दूसरी गाड़ी में बैठे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

chhattisgarh monsoon session CM Mohan Yadav Spain Visit PM Narendra Modi Bihar visit Kisan Samman Nidhi 20th installment Chhattisgarh NHM employee movement CG Congress electricity bill protest Kisan Samman Nidhi 20th installment hindi news PM Narendra Modi Bihar hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें