Latest Updates 18 July: 18 जुलाई शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा
Will be in Motihari, Bihar, tomorrow, 18th July. Development works worth Rs. 7200 crore will be dedicated to the nation or their foundation stones would be laid. These works cover Software Technology Parks, four new Amrit Bharat trains, road projects and more.…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में रहेंगे। पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे और 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
छत्तीसगढ़ में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन का आज 8वां दिन है। NHM कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेशभर में 2 दिन से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं। NHM स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण, जॉब सुरक्षा, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल बीमा, लंबित 27% वेतन वृद्धि जैसी मांगों के लिए हड़ताल पर हैं।
छत्तीसगढ़ मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में मानसून सत्र के चारों दिन हंगामेदार रहे। विपक्ष ने सरकार को महंगी बिजली, खाद-बीज की कमी और कानून व्यवस्था को लेकर घेरा।
छत्तीसगढ़ में महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली के दाम को लेकर कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बूढ़ापारा CSPDCL (बिजली ऑफिस) में प्रदर्शन किया था। विरोध के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अधिकारी के चेंबर में जाकर वहां जल रही लाइट और पंखे बंद करके लालटेन जलाकर प्रदर्शन किया था।
यूपी के पीलीभीत में एकलव्य वन
उत्तर प्रदेश सरकार वनों की स्थापना करने जा रही है। पीलीभीत में 18 जुलाई से एकलव्य वन से इसकी शुरुआत होगी। इसका उद्देश्य पौधरोपण को बढ़ावा देना है। 19 जुलाई को बरेली में ऑक्सी वन की स्थापना होगी। 21 जुलाई को लखनऊ में शक्ति वन और 23 जुलाई को प्रयागराज में त्रिवेणी वन की स्थापना होगी। ये कार्यक्रम पूरे वर्षाकाल तक चलेंगे। अलग-अलग प्रभागों को राज्य स्तर पर मुख्य आयोजन करके अलग-अलग वन स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
छात्रों की सरकारी साइकिलें बाजार में बेच रहे थे स्कूल प्रिंसिपल, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा
Singrauli School Bicycle Chori: सिंगरौली में चितरंगी के खटाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार को रीवा कमिश्ननर ने सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार ने 2023 में सरकार की ओर से 6वीं और 9वीं के बच्चों को फ्री बांटी जाने वाली 23 साइकिल गायब की थीं। 8 जुलाई को प्रभारी प्रिंसिपल जयकांत कुमार को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। वे मिनी ट्रक में साइकिलें लोड कराकर उत्तर प्रदेश बेचने भेज रहे थे। प्रभारी प्रिंसिपल दूसरी गाड़ी में बैठे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…