Advertisment

PM मोदी का MP के चुनिंदा नेताओं से वन टू वन: 2 घंटे 40 मिनट चली मीटिंग, प्रधानमंत्री ने कहा-अपने अंदर झांकिए

PM Narendra Modi Bhopal: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की शाम भोपाल पहुंचे। यहां के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री, बीजेपी के विधायकों, सासदों से संवाद किया

author-image
BP Shrivastava
PM मोदी का MP के चुनिंदा नेताओं से वन टू वन: 2 घंटे 40 मिनट चली मीटिंग, प्रधानमंत्री ने कहा-अपने अंदर झांकिए

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चुनिंदा बीजेपी नेताओं से की चर्चा
  • प्रधानमंत्री का 2 घंटे 40 मिनट किया मंत्री सांसदों-विधायकों से संवाद
  • 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे शुभारंभ
Advertisment

PM Narendra Modi Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत बागेश्वर धाम से हुई। मोदी ने वहां कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी, इसके बाद रविवार शाम को झीलों की नगरी भोपाल पहुंचे। यहां पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों से संवाद किया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 2 घंटे 40 मिनट मीटिंग चली। मीटिंग का एजेंडा क्या था, क्या चर्चा हुई, ये सबकुछ सीक्रेट रखा गया है। किसी मंत्री, सांसद, विधायक ने मीटिंग के बारे में मीडिया से कोई चर्चा नहीं की।

पीएम से संवाद के बाद किसी बीजेपी विधायक ने नहीं की मीडिया से खुलकर चर्चा

पीएम मोदी से संवाद के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से बाहर निकले बीजेपी विधायकों एवं सांसदों में कड़ा अनुशासन दिखाई दिया। किसी भी बीजेपी नेता ने मीडिया से खुलकर चर्चा नहीं की। अधिकतर विधायकों ने कहा, सामान्य बातचीत हुई। एक नेता ने कहा- विधायकों का जीवन चरित्र कैसा होना चाहिए? हम विधायक और अच्छे विधायक कैसे बनें। इस बारे में बताया गया।

Advertisment

https://twitter.com/narendramodi/status/1893697055618433067

मोदी ने 2.40 घंटे की बीजेपी नेताओं से चर्चा

पीएम मोदी ने बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों से दो घंटे 40 मिनट चर्चा की। इस दौरान बैठक में 208 बीजेपी नेता कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मौजूद रहे।

[caption id="attachment_765147" align="alignnone" width="921"]publive-image पीएम मोदी के भोपाल पहुंचने पर सीएम मोहन यादव ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया। साथ में में हैं राज्यपाल मंगूभाई पटेल।[/caption]

'चर्चा करने लायक कोई चर्चा नहीं हुई'

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सामान्य बैठक हुई। बीजेपी में ऐसी बैठकें होती रहती हैं। प्रधानमंत्री ने मंच से ही बातचीत की। बस, इस बैठक में प्रधानमंत्री मौजूद थे। संवाद सामान्य ही हुआ है। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई जिस पर चर्चा की जाए। यही कहा, समाज और लोगों के कल्याण के लिए काम करना है। बैठक की पूरी जानकारी अधिकृत व्यक्ति ही बताएंगे।

Advertisment

पीएम मोदी का सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पीएम मोदी को रविवार शाम 3.55 बजे पहुंचना था, लेकिन प्रधानमंत्री यहां 5.30 बजे पहुंचे यानी करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे। पीएम मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उनका स्वागत किया।

[caption id="attachment_765130" align="alignnone" width="923"]publive-image भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल।[/caption]

[caption id="attachment_765163" align="alignnone" width="956"]publive-image पीएम नरेंद्र मोदी का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वागत करते बीजेपी के नेता।[/caption]

Advertisment

पीएम मोदी ने विधायकों-सांसदों से वन टू वन 

सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। एंट्री गेट पर एक एसडीएम और बीजेपी पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने पास वाले नेताओं को सभागार में प्रवेश कराया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से वन टू वन चर्चा की।

[caption id="attachment_765244" align="alignnone" width="914"]publive-image भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी[/caption]

ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak चैंपियंस ट्रॉफी मैच: भारत 6 विकेट से जीता, पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर, विराट की सेंचुरी

इंदौर सांसद लालवानी भूले पास... तब मिली एंट्री

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी अपना पास लिए बिना बैठक स्थल पर पहुंच गए थे। उन्हें भी अंदर जाने नहीं दिया गया। बाद में उन्होंने अपना पास मंगाया तब जाकर वे एंट्री कर सके।

PM Modi ने बागेश्वर धाम में निकाली पर्ची: प्रधानमंत्री बोले- धीरेंद्र शास्त्री की शादी में जरूर आऊंगा, यह भी कहा

PM Narendra Modi Bageshwar Dham

PM Narendra Modi Bageshwar Dham: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के बीच मंच पर खूबसूरत जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल, बागेश्वरधाम पहुंचे पीएम मोदी से बागेश्वर बाबा ने कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन में आने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी ब्याह में भले ही ना आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं। पीएम मोदी ने बताया कि आज पहली बार उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की पर्ची निकाली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

pm narendra modi pm modi bhopal Global Investor Summit Bageshwar Dham dhirendra krishna shastri Pandit Dhirendra Krishna Shastri pm narendra modi mp visit PM Modi Dialogue Kushabhau Thackeray Auditorium GIS Bhopal CM Mohan Ydav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें