/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/xUDduojl-PM-Narendra-Modi-Bhopal.webp)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चुनिंदा बीजेपी नेताओं से की चर्चा
- प्रधानमंत्री का 2 घंटे 40 मिनट किया मंत्री सांसदों-विधायकों से संवाद
- 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे शुभारंभ
PM Narendra Modi Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत बागेश्वर धाम से हुई। मोदी ने वहां कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी, इसके बाद रविवार शाम को झीलों की नगरी भोपाल पहुंचे। यहां पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों से संवाद किया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 2 घंटे 40 मिनट मीटिंग चली। मीटिंग का एजेंडा क्या था, क्या चर्चा हुई, ये सबकुछ सीक्रेट रखा गया है। किसी मंत्री, सांसद, विधायक ने मीटिंग के बारे में मीडिया से कोई चर्चा नहीं की।
पीएम से संवाद के बाद किसी बीजेपी विधायक ने नहीं की मीडिया से खुलकर चर्चा
पीएम मोदी से संवाद के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से बाहर निकले बीजेपी विधायकों एवं सांसदों में कड़ा अनुशासन दिखाई दिया। किसी भी बीजेपी नेता ने मीडिया से खुलकर चर्चा नहीं की। अधिकतर विधायकों ने कहा, सामान्य बातचीत हुई। एक नेता ने कहा- विधायकों का जीवन चरित्र कैसा होना चाहिए? हम विधायक और अच्छे विधायक कैसे बनें। इस बारे में बताया गया।
https://twitter.com/narendramodi/status/1893697055618433067
मोदी ने 2.40 घंटे की बीजेपी नेताओं से चर्चा
पीएम मोदी ने बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों से दो घंटे 40 मिनट चर्चा की। इस दौरान बैठक में 208 बीजेपी नेता कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मौजूद रहे।
[caption id="attachment_765147" align="alignnone" width="921"]
पीएम मोदी के भोपाल पहुंचने पर सीएम मोहन यादव ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया। साथ में में हैं राज्यपाल मंगूभाई पटेल।[/caption]
'चर्चा करने लायक कोई चर्चा नहीं हुई'
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सामान्य बैठक हुई। बीजेपी में ऐसी बैठकें होती रहती हैं। प्रधानमंत्री ने मंच से ही बातचीत की। बस, इस बैठक में प्रधानमंत्री मौजूद थे। संवाद सामान्य ही हुआ है। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई जिस पर चर्चा की जाए। यही कहा, समाज और लोगों के कल्याण के लिए काम करना है। बैठक की पूरी जानकारी अधिकृत व्यक्ति ही बताएंगे।
पीएम मोदी का सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पीएम मोदी को रविवार शाम 3.55 बजे पहुंचना था, लेकिन प्रधानमंत्री यहां 5.30 बजे पहुंचे यानी करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे। पीएम मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उनका स्वागत किया।
[caption id="attachment_765130" align="alignnone" width="923"]
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल।[/caption]
[caption id="attachment_765163" align="alignnone" width="956"]
पीएम नरेंद्र मोदी का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वागत करते बीजेपी के नेता।[/caption]
पीएम मोदी ने विधायकों-सांसदों से वन टू वन
सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। एंट्री गेट पर एक एसडीएम और बीजेपी पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने पास वाले नेताओं को सभागार में प्रवेश कराया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से वन टू वन चर्चा की।
[caption id="attachment_765244" align="alignnone" width="914"]
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी[/caption]
ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak चैंपियंस ट्रॉफी मैच: भारत 6 विकेट से जीता, पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर, विराट की सेंचुरी
इंदौर सांसद लालवानी भूले पास... तब मिली एंट्री
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी अपना पास लिए बिना बैठक स्थल पर पहुंच गए थे। उन्हें भी अंदर जाने नहीं दिया गया। बाद में उन्होंने अपना पास मंगाया तब जाकर वे एंट्री कर सके।
PM Modi ने बागेश्वर धाम में निकाली पर्ची: प्रधानमंत्री बोले- धीरेंद्र शास्त्री की शादी में जरूर आऊंगा, यह भी कहा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-Bhopal-750x466.webp)
PM Narendra Modi Bageshwar Dham: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के बीच मंच पर खूबसूरत जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल, बागेश्वरधाम पहुंचे पीएम मोदी से बागेश्वर बाबा ने कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन में आने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी ब्याह में भले ही ना आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं। पीएम मोदी ने बताया कि आज पहली बार उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की पर्ची निकाली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें