हाइलाइट्स
-
मोदी 10 अगस्त को चार घंटे रहेंगे बेंगलुरु में
-
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
-
मोदी बेंगलुरु में 3 कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में रविवार, 10 अगस्त को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी कल बेंगलुरु में चार घंटे रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली प्रारंभ करेंगे।
मोदी 4 घंटे बेंगलुरु में रहेंगे
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रविवार सुबह 10: 30 बजे एचएएल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वे केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यहीं से दो अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी शुरू करेंगे।
बेंगलुरु में येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से येलो लाइन पर आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और यहां 11:45 बजे से 12:50 बजे के बीच वह येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से एचएएल हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दोपहर बाद 2:45 बजे दिल्ली वापस पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: Lucknow IAS Chaitra V Controversy: महिला IAS चैत्रा वी ने होटल कारोबारी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज
Bank Holiday August 2025: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अगले हफ्ते लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday August 2025: अगर आपके पास बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि इस हफ्ते लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त (शुक्रवार) से 17 अगस्त (रविवार) तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इन तीन दिनों में दो दिन अलग-अलग त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश के कारण और एक दिन रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…