Advertisment

PM Modi ने बागेश्वर धाम में निकाली पर्ची: प्रधानमंत्री बोले- धीरेंद्र शास्त्री की शादी में जरूर आऊंगा, यह भी कहा

PM Narendra Modi Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच बागेश्वर धाम में खूबसूरत संवाद हुआ। पीएम मोदी ने कहा, मैंने पहली बार बागेश्वर बाबा की मां की पर्ची निकाली। बाबा के निवेदन पर मोदी ने कहा- मैं दोनों काम कर दूंगा यानी पीएम अस्पताल के उद्घाटन और धीरेंद्र शास्त्री की शादी में भी पहुंचेंगे

author-image
BP Shrivastava
PM Narendra Modi Bageshwar Dham

हाइलाइट्स

  • बागेश्वर धाम में मोदी और धीरेंद्र शास्त्री के बीच खूबसूरत संवाद
  • धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भले ही शादी में ना आएं, उद्घाटन में जरूर आएं
  • पीएम मोदी बोले- मैं दोनों काम कर दूंगा
Advertisment

PM Narendra Modi Bageshwar Dham: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के बीच मंच पर खूबसूरत जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल, बागेश्वरधाम पहुंचे पीएम मोदी से बागेश्वर बाबा ने कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन में आने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी ब्याह में भले ही ना आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं। पीएम मोदी ने बताया कि आज पहली बार उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की पर्ची निकाली।

पीएम मोदी ने कहा- मैं दोनों काम कर दूंगा

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस निवेदन पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया। उन्होंने मंच से ही धीरेंद्र शास्त्री से ये वादा किया कि मैं हॉस्पिटल के उद्घाटन और आपकी शादी दोनों में जरूर आऊंगा।

मोदी बोले- मैंने पहली पर्ची निकाली

publive-image

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि आज हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है, तो हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली, उनकी माता जी की पर्ची निकाली। जिसकी बात शास्त्री जी ने बता दी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर PM मोदी के ‘X’ अकाउंट से अपना अनुभव साझा करेंगी ये महिलाएं…

'ब्याह में भले ही आप ना आ पाएं, लेकिन अस्पातल के उद्घाटन में जरूर आएं'

publive-image

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से कहा था कि हमारे ब्याह में भले ही आप ना आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आएं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री जी जब हमारी माता जी से मिल रहे थे, तो कह रहे थे कि माता जी हम तुम्हारी पर्ची खोल रहे। माता जी से कह रहे थे कि अब तुम्हारे मन में चल रहा है कि ब्याह हो जाए। उस वक्त हम नहीं कह पाए कि हमारी बारात में भले ही ना आएं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो उसी क्षण प्रण लिया कि माननीय प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।

PM Bageshwar Dham Visit: मोदी बोले-आस्था के साथ आरोग्य का केंद्र बनेगा बागेश्वर धाम, दूसरों की सेवा ही धर्म है

Advertisment

PM Modi Bageshwar Dham Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 फरवरी) से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी भगवान की पूजा की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उनके साथ थे। पीएम ने बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया। मोदी ने सभा में आए लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा बनने वाले नए कैंसर संस्थान के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दी। मोदी ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

pm narendra modi Bageshwar Dham dhirendra krishna shastri Dhirendra Shastr Bageshwar Dham Wale Baba Cancer Hospital Bageshwar Dham
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें