Advertisment

भारत की पाकिस्तान को दो टूक: PM मोदी बोले- भारत का एक्शन अभी सिर्फ स्थगित, पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद-POK पर होगी

PM Narendra Modi Address To Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे हैं। पहलगाम हमले का जिक्र किया।

author-image
Rahul Garhwal
pm narendra modi address to the nation

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक
  • भारत की जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित
  • पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद-POK पर होगी
Advertisment

PM Narendra Modi Address To Nation: भारत ने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के लिए दो टूक यही बात कही। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 मई रात 8 बजे देश को पहली बार संबोधित किया। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और POK पर होगी। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।

'सेनाओं को सैल्यूट'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान सबसे पहले सेनाओं को सैल्यूट किया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमला मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से पीड़ा बहुत बड़ी थी।

'ऑपरेशन सिंदूर से 100 से ज्यादा आतंकी ढेर'

बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11हो चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंक के ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए। इन हमलों में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे गुरुद्वारों, घरों, मंदिरों और स्कूलों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया।

Advertisment

भारत ने पाकिस्तान के सीने पर किया वार

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/SHORT_VID_13.mp4

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान के ड्रोन पाकिस्तान की मिसाइलें, भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गई। भारत के सशक्त एयर डिफेंस ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति

पीएम मोदी ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है।

पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

1. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं।

Advertisment

2. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकियों के ठिकानों को नहीं छोड़ेंगे।

3. हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/K2greHdO-Website-reel_14.mp4

'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते'

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं। वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टैरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टैरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

Advertisment

'पाकिस्तान से बात होगी तो टैरेरिज्म पर ही होगी'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा। हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टैरेरिज्म पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक POK पर ही होगी।

PM Modi pm narendra modi Prime Minister Narendra Modi India Pakistan War Prime Minister Narendra Modi address at 8 pm PM Narendra Modi's address PM Modi address to the nation at 8 pm pm modi 8 pm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें