Advertisment

MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

साथ ही आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिवपुरी आ रहे हैं। इस दौरान सभा में करीब 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए मोदी वोट मांगेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

भोपाल। प्रदेश में चुनावी प्रचार तेज हो गया है। तमाम राजनीतिक दल के शीर्ष नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी मप्र आने वाले हैं। आज मोदी प्रदेश के रतलाम जिले में चुनावी आमसभा में शामिल होंगे।

Advertisment

साथ ही आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिवपुरी आ रहे हैं। इस दौरान सभा में करीब 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए मोदी वोट मांगेंगे। सभा में सीएम शिवराज,वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

सीएम योगी मध्यप्रदेश में करेंगे 10 सभाएं

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर तक लगातार रैलियां प्रस्तावित है। हालांकि अभी उनके दौरे को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली में वह पांच नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा,  सात नवंबर को सतना और सीधी, आठ नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया, नौ नवंबर को नीमच और बड़वानी, 13 नवंबर को छतरपुर,14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली करेंगे। सीएम योगी मध्यप्रदेश में 10 सभाएं करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का MP दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज मप्र दौरे पर रहेंगे। शाह ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज कुल 4 जनसभाओं को करेंगे संबोधित। बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। बीजेपी नेता समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री दोपहर में ग्वालियर पहुंचेंगे। दोपहर के 12.40 पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 2 बजे भौंती में रथसभाएं करेंगे। दोपहर 2.15 बजे पगारा में अमित शाह का स्वागत किया जाएगा।

दोपहर 2.55 पिछोर नगर के स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे हजारेश्वर मेला ग्राउंड, श्योपुर में पार्टी प्रत्याशी दुर्गालाल विजय के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर में शाम 7.30 बजे इंटक ग्राउंड हजीरा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे।

MP में कांग्रेस का महाजनसंपर्क अभियान

वहीं आज MP में कांग्रेस का महाजनसंपर्क अभियान होने वाला है। आज से कांग्रेस के सभी दिग्गज चुनावी मैदान में उतरेंगे। ये महाजनसंपर्क अभियान 15 दिनों तक चलेगा। 15 दिनों में मलिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ताकत झोंकेगे।

Advertisment

कांग्रेस का महाजनसंपर्क अभियान

4 नवंबर को खड़गे की कटंगी और शाहपुरा में सभा करेंगे। 5 नवंबर को प्रियंका गांधी कुक्षी और इंदौर 5 में सभा करेंगी। 7 नवंबर को खड़गे उज्जैन और ग्वालियर में सभा करेंगे।

9 नवंबर को राहुल गांधी अशोक नगर में सभा करेंगे। जबलपुर ईस्ट और जबलपुर वेस्ट में करेंगे पदयात्रा करेंगे। 10 नवंबर को सतना में राहुल गांधी सभा करेंगे। 13 नवंबर भोपाल के इकबाल नगर में पदयात्रा करेंगे। 14 नवंबर को राहुल गांधी विदिशा राजनगर खजुराहो में प्रचार करेंगे। 15 नवंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे आमला बैतूल में प्रचार करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा

Advertisment

Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत

Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव

Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई

Winter Eye Care Tips: सर्दियों में क्यों हो जाती है आंखों में ड्राइनेस, दूर करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, पीएम मोदी मप्र दौरा, कांग्रेस महाजनसंपर्क अभियान, पीएम मोदी रतलाम दौरा, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, PM Modi MP visit, Congress Mahajan Sampark Abhiyan, PM Modi Ratlam visit

मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ मप्र चुनाव 2023 पीएम मोदी मप्र दौरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें