/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pm-modi-sagar-visit-2.jpg)
सागर। PM Modi Sagar Visit Live: पीएम मोदी ने सागर में बड़तूमा में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया है। इसके बाद अब वे ढाना पहुंच गए हैं। जहां बड़ी जनसभा को संबोधित करके बड़ी सौगात देने वाले हैं। दो सड़क और रेल परियोजनाओं का भी भूमि पूजन करेंगे। एमपी में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में पीएम का सागर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक संत शामिल होंगे।
पीएम मोदी का उद्बोधन
सागर में समरसता का महासागर पूरा हुआ है। यहां संतों की कृपा से मुझे इस पुण्य भूमि के पूजन का अवसर मिला है। मैं काशी का सांसद हूं मुझे ये अवसर मिला है। कुछ समय बाद ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद में इसके लोकार्पण के लिए जरूर आउंगा। संत रविदास जी मुझे देने का मौका देने वाले हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/pm-modi-sagar-visit-11-859x559.jpg)
इसमें 300 से ज्यादा नदियों की मिट्टी इस स्मारक का हिस्सा बनीं। एक मुट्ठी के साथ-साथ जनता ने इसके लिए एक-एक मृट्ठी अनाज भी भेजा है। मैं मानता हूं ये समरसता यात्राएं खत्म नहीं हुई हैं। बल्कि यहां से एक नए सामाजिक समरसता युग की शुरूआत हुई है। इस कार्य के लिए मैं सीएम शिवराज का अभिनंदन करता हूं।
प्रेरणा और प्रगृति जब एक सा​थ जुड़ते हैं तो एक नए युग की नीवं पड़ती है। हमारा एमपी इसी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में कोटा बीना सेक्शन पर नवीनीकरण का लोकार्पण हुआ है। विकास के काम सागर और आसपास के लोगों को बेहतर सुविधा देंगे।
इसके लिए मैं यहां के सभी भाई-बहनों का शुभकामनाएं देता है। संग्रहालय की नींव ऐसे समय में पड़ी है जब देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। अब अगले 25 साल तक देश के अमृत काल हैं। हमें अतीत से सबक लेना होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/pm-modi-sagar-visit-859x559.jpg)
कार्यक्रम में पीएम मोदी को सीएम ने संत रविदास की जीवनी पर आधारित पु​स्तक भेंट की।
इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
1500 करोड़ की 2 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का भूमिपूजन करेंगे।
12 एकड़ में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले देश के सबसे बड़े संत रविवास मंदिर की आधार शिला और भूमिपूजन करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/pm-modi-sagarl-visit-1-1-859x559.jpg)
ये होगा पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 11.50 बजे दिल्ली से रवाना पीएम मोदी होंगे
दोपहर एक बजे खजुराहो पीएम मोदी पहुंचेंगे
दोपहर 2 बजे सागर के बड़तुमा पीएम मोदी पहुंचेंगे
दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक कार्यक्रम
संत रविदास के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे
दोपहर 2.45 बजे ढाना पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 3 बजे ढाना हवाई पट्टी पीएम पहुंचेंगे
शाम 4.30 बजे ढाना हवाई पट्टी से खजुराहो के लिए रवाना होंगे
शाम 5.30 बजे खजुराहो से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
सीएम शिवराज ने की थी स्मारक बनाने की घोषणा
आपको बता दें सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को संत रविदास स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद 185 दिन बाद आज इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसी स्मारक के निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ सीएम शिवराज ने किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/pm-modi-sagar-visit-859x377.png)
आज होगा समरसता यात्रा का समापन
सिंगरौली से सीएम शिवराज ने 26 जुलाई को संत रविदास समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। जो 313 विकासखंडो के 53 हजार गांव से गुजरती हुई आज सागर पहुंचेगी। मंदिर के भूमिपूजन के लिए मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित करके आज यहां लाया जाएगा। यात्रा में संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ को लेकर चली ये यात्रा आज सागर पहुंचेगी। जिसके बाद आज पीएम मोदी सागर में (PM Modi Sagar Visit) संत रविदास मंदिर की आधार शिला रखेंगे
pm modi sagar visit, pm modi in sagar, sant ravidas mandir, samrasta yatra, sagar news, sagar hindi news, mp news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/mp-modi-sagar-visit-859x384.png)
चैनल से जुड़ें