भोपाल। PM Modi Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जून भोपाल आने वाले हैं। जहां उनका रोड शो होना था। हालांकि, अब समय की कमी और बारिश की आशंका के चलते रोड शो स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में अब प्रधानमंत्री के दो ही कार्यक्रम होंगे। पहला दो वन्दे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं दूसरा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। इसके बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे जहां एक सभा का आयोजन है।
यह कार्यक्रम रहेंगे यथावत
पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल करने के पीछे मौसम और समय के अभाव को बताया जा रहा है। हालांकि अन्य कार्यक्रम यथावत रहेंगे। अब पीएम मोदी RKMP से सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसी जानकारी मिली है कि पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही एमपी पहुंच सकते हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के तहत पहले वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे इसके बाद वे शहडोल के लिए रवाना होंगे, वहीं पगड़िया गांव में जाकर मेल मुलाकात करेंगे।
भोपाल में ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
-बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा
-बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा
-रोशनपुरा चौराहे से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा
-भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहे तक
-रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक
-कमला पार्क, रेतघाट
-वीआईपी रोड, लालघाटी
-गांधी नगर तिराहा, पॉलिटेक्निक से गांधी पार्क तिराहा
27 जून के लिए प्रमुख बातें
-दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी परिवर्तित
-पीएम मोदी सुबह करीब 9.50 बजे पहुंचेंगे भोपाल
-राजधानी में दो कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
-दोपहर 1 बजे जबलपुर के लिए होंगे रवाना
-BU, RKMP और लाल परेड के आसपास रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
-‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में पीएम करेंगे डिजिटल रैली
-देशभर के 3 हजार चयनित कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद
-10 लाख बूथ पर डिजिटल रैली को करेंगे संबोधित
-मोदी शहडोल में तखत पर बैठकर 132 खटियों पर बैठे 362 लोगों से करेंगे संवाद
-पारंपरिक वाद्ध यंत्र और नृत्य से होगा स्वागत
-आम के बगीचे में बैठकर ग्रामीणों के साथ करेंगे भोजन
पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
-BU, RKMP और लाल परेड को किया नो फ्लाई जोन घोषित
-आसपास 3 किलोमीटर तक किया रेड जोन घोषित
-ड्रोन, हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक
-26 और 27 जून को लागू रहेगा प्रतिबंध
-कमर्शियल फ्लाइट को रहेगी छूट
-DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने जारी किए आदेश
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
-PM नरेंद्र मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए होंगे रवाना
-9.50 बजे PM नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-10.15 बजे PM नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला के लिए रवाना होंगे
-10.30 बजे PM नरेंद्र मोदी बरकतउल्ला से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे
-11.00 बजे PM नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे
-11.05 बजे PM नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए रवाना होंगे
-11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी शिरकत शिरकत करेंगे
-12.30 बजे PM नरेंद्र मोदी भोपाल के लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
-12.55 बजे PM नरेंद्र मोदी भोपाल से जबलपुर जाएंगे
यह भी पढ़ें-
Bastar Movie Update: अब Kerala Story के बाद मचेगा इस नई फिल्म का धमाल, जानिए क्या रहेगी कहानी
Make In India: बोइंग पीएम मोदी की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करता है- सीईओ डेविड कैलहौन
MPPSC Recruitment: सहायक भौमिकीविद के पद पर निकली भर्ती, जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता