Advertisment

MP News: पीएम मोदी का MP दौरा, राजधानी भोपाल में करेंगे रोड शो, शहडोल में चखेंगे आदिवासी भोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आने वाले है। राजधानी भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने...

author-image
Bansal News
MP News: पीएम मोदी का MP दौरा, राजधानी भोपाल में करेंगे रोड शो, शहडोल में चखेंगे आदिवासी भोजन

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आने वाले है। राजधानी भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी 500 मीटर लंबा रोड शो करेंगे। वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम शहडोल के लिए निकल जाएंगे, जहां पीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Indore: भेड़िए झुंड में आए तब भी शेर का शिकार नहीं कर सकते, इंदौर पर विपक्ष पर जमकर बरसी स्मृति ईरानी

भोपाल में 500 मीटर का रोड शो करेंगे मोदी

जहां पहले भोपाल में पीएम मोदी का डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो प्रस्तावित था, जिसे अब 500 मीटर का कर दिया गया है। रोड शो राजभवन से शुरू होकर पुलिस कंट्रोल रूम पर खत्म हो जाएगा। इससे पहले 27 जून को भोपाल पहुंचे पीएम मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर-भोपाल और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

रोड शो करने के बाद भोपाल के लाल परेड मैदान में मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान वह देश के 10 लाख बूथों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... IND vs WI: WTC में हारने के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, चेतेश्वर पुजारा के जगह खेलेंगे ये खिलाड़ी

रोड शो छोटा है, लेकिन...

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में सेल्फी लेने वालों को रोकना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रभावी स्वागत होगा। पीएम का रोड शो होगा। रोड शो छोटा है, लेकिन तैयारी व्यापक और प्रभावी होगा। अलग प्रकार से रोड शो होगा। मोदी जी देशभर के कुछ बूथ के कार्यकर्ताओं से बात भी करेंगे। बाहर से आने वाले लोग विस्तारक की भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम से प्रभाव छोड़ना है। ये राष्ट्रीय अधिवेशन है।

शहडोल में चखेंगे आदिवासी भोजन

भोपाल के बाद पीएम मोदी शहडोल के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनका स्वागत सत्कार परंपरागत आदिवासी तरीके से किया जाएगा। शहडोल के एक छोटे से गांव पकरिया में पीएम पहुंचेंगे। इस आदिवासी बहुल्य गांव में प्रधानमंत्री आम लोगों से मुलाकात तो करेंगे ही, आदिवासी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाएंगे। प्रधानमंत्री के भोजन के लिए भी खास तैयारियां की गई हैं। पीएमओ की निगरानी में खाने का मेन्यू तैयार किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Manipur Violence: केंद्र सरकार ने मणिपुर की स्थिति को लेकर किया सर्वदलीय बैठक, विपक्ष भी हुई शामिल

पीएम के खाने का मेन्यू

खाने में ईदरहर की गढ़ी और बरा, मुनगा की सब्जी, चौराई व लाल भाजी, कमल ककड़ी की सब्जी के साथ उड़द दाल रखी गई है जिसे ज्वार, बाजरा और मक्के की रोटी और चावल के साथ परोसा जाएगा। साथ में अमरूद की चटनी और हल्दी का अचार भी रहेगा। पीने के लिए बाजरे का सूप, बेल का शर्बत आम पना और रोजलेटा पत्ती का ड्रिंक रहेगा। इसके अलावा मीठे में रागी का लड्डू, कुटकी की खीर और महुआ का व्यंजन रखा गया है।

यह भी पढ़ें... New Smartphone: 50MP कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द ही बाजार में आएगा यह फोन

Advertisment
पीएम मोदी MP news भोपाल नरेंद्र मोदी शहडोल पीएम मोदी का MP दौरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें