Advertisment

पीएम मोदी की खादी खरीदने की अपील ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, खादी इंडिया ने बताया इतने करोड़ रुपये की हुई बिक्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से खादी खरीदने की अपील से एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1.5 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।

author-image
Bansal news
PM Modi Kumaon Visit: आज कुमाऊं का दौरा करेंगे पीएम मोदी, रखेंगे कई योजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से खादी खरीदने की अपील से एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1.5 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। पीएम मोदी ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी भवन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हाथ से बुने हुए कपड़े की खरीद पूरे देश में यह दर्शाता है कि यह कैसे जनभावना का प्रतीक बन गया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने 24 सितंबर को अपने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान गांधी जयंती पर लोगों से खादी खरीदने की अपील की थी। उनकी खादी खरीदने की अपील का असर ऐसा रहा कि खादी भवन में एक ही दिन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हो गई। यह बिक्री आम दिनों से कहीं ज्यादा है।

Khadi Outfits

आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा- पीएम

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "देशभर के हमारे परिवारजनों ने खादी की खरीदारी का जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे पता चलता है कि यह किस प्रकार जनभावना का एक सशक्त प्रतीक बन गई है। मुझे विश्वास है कि खादी के प्रति यह लगाव नित-नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा।"

पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में खादी खरीदने की अपील की थी

वहीं, खादी इंडिया ने एक्स पर लिखा, "खादी के संरक्षक, पूज्य बापू की विरासत और नए भारत की आधुनिक खादी के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम में लोगों से गांधी जयंती पर खादी खरीदने की अपील की थी। परिणामस्वरूप, खादी के इतिहास में पहली बार, दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी भवन में एक ही दिन में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई।"

Advertisment

पिछले साल हुई थी 1.3 करोड़ की बिक्री

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के लोगों ने खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीद में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।" इसमें कहा गया है, "गांधी जयंती के मौके पर नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी भवन में 1,52,45,000 रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री देखी गई।"

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022-23 में गांधी जयंती के दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित खादी भवन में 1,33,95,000 रुपये की बिक्री हुई थी। इस साल सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 1,52,45,000 रुपये की बिक्री हुई।

https://twitter.com/kvicindia/status/1709576321607569705

ये भी पढ़ें:

MP News: आज एमपी दौरे पर पीएम मौदी और प्रियंका गांधी, दुर्गावति स्मारक का शिलान्यास, दोनों पार्टियों का आदिवासी वोटरों पर फोकस

Advertisment

Vardhan Puri: शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, जाने क्या है खबर

Weather Update Today: यूपी, बिहार समेत आज इन 12 राज्यों में बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Peaceful Places In Bhopal: भोपाल में शांति से बैठ कर लेना है मौसम का आनंद, तो जरूर जाएँ इन 4 जगहों पर

Advertisment

Most Expensive Minerals: कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा मिनरल, सोने और प्लेटिनम इसके आगे लगते है सस्ते

PM Modi narendra modi Mann Ki Baat Gandhi Jayanti Khadi Bhawan Khadi Bhawan CP Khadi Clothes Khadi India khadi india delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें