Advertisment

क्या प्रधानमंत्री भी ले सकते हैं अवकाश, तब कौन संभालता है काम: जानें पीएम नरेंद्र मोदी की कार से लेकर छुट्टी तक के राज

PM Modi's 75th Birthday: प्रधानमंत्री भारत सरकार (Government of India) के प्रमुख होते हैं। तकनीकी रूप से उन्हें भी छुट्टी (Leave) लेने का अधिकार है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री कभी भी पूरी तरह छुट्टी पर नहीं जाते।

author-image
anurag dubey
क्या प्रधानमंत्री भी ले सकते हैं अवकाश, तब कौन संभालता है काम: जानें पीएम नरेंद्र मोदी की कार से लेकर छुट्टी तक के राज

हाइलाइट्स 

  • पीएम मोदी को भी छुट्टी लेने का अधिकार है
  • पीएम के काफिले को लेकर बेहद कड़े नियम हैं
  • पीएम के छुट्टी लेने से शासन ठप नहीं होता
Advertisment

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा को लेकर देश की सबसे बड़ी एजेंसी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) जिम्मेदार है। उनकी कार (Car) और काफिले को लेकर बेहद कड़े नियम हैं। पीएम मोदी मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड (Mercedes-Maybach S650 Guard) का इस्तेमाल करते हैं। यह गाड़ी दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक मानी जाती है।

Mercedes-Maybach S650 for PM's security detail costs a third of price being quoted in media: Sources | India News - Times of India

इस कार की खासियत है कि यह बुलेटप्रूफ (Bulletproof), बमप्रूफ (Bombproof) और केमिकल अटैक (Chemical Attack) से भी सुरक्षित है। इसमें रन-फ्लैट टायर्स (Run-Flat Tyres) लगे हैं, जिससे टायर फटने के बाद भी कार करीब 80 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा इसमें ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) सिस्टम भी है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षित रहें।

क्या प्रधानमंत्री छुट्टी ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री भारत सरकार (Government of India) के प्रमुख होते हैं। तकनीकी रूप से उन्हें भी छुट्टी (Leave) लेने का अधिकार है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री कभी भी पूरी तरह छुट्टी पर नहीं जाते। उनकी ड्यूटी 24x7 चलती है। वे किसी निजी कार्यक्रम में हों या विदेश यात्रा पर, हमेशा कामकाज और जिम्मेदारियों से जुड़े रहते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री किसी धार्मिक कार्यक्रम, व्यक्तिगत कारण या आराम के लिए समय निकाल सकते हैं। लेकिन इस दौरान भी वे लगातार अधिकारियों और मंत्रियों से जुड़े रहते हैं। उनकी सुरक्षा, संचार और फाइल वर्क लगातार चलता रहता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP TET Update 2025: यूपी में शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, योगी सरकार TET अनिवार्यता पर SC में दाखिल करेगी रिवीजन याचिका

पीएम की जिम्मेदारी कौन निभाता है छुट्टी के दौरान?

PM Modi ने कब से नहीं ली है छुट्टी? और कितने घंटे सोते हैं? यहां जानें- पूरी डिटेल्स - PM Modi Has Not Taken A Single Leave Since 2014

अगर किसी कारणवश प्रधानमंत्री उपलब्ध नहीं होते हैं, तो देश का शासन ठप नहीं होता। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) उनकी अनुपस्थिति में कामकाज देखता है। प्रधानमंत्री जिस विभाग से जुड़े फैसले लेते हैं, उनकी जगह संबंधित मंत्री और कैबिनेट मिलकर निर्णय लेते हैं। भारत के संविधान (Constitution) में यह व्यवस्था है कि प्रधानमंत्री सामूहिक जिम्मेदारी (Collective Responsibility) का हिस्सा होते हैं। यानी वे अकेले नहीं बल्कि पूरी कैबिनेट मिलकर सरकार चलाते हैं। इसलिए अगर प्रधानमंत्री छुट्टी पर भी हों तो देश का प्रशासन लगातार चलता रहता है।

PM Modi to address nation at 10 am tomorrow as states push Centre for lockdown extension - India Today

जनता से जुड़ी पीएम की भूमिका

पीएम मोदी अपनी छवि ऐसे नेता की बनाए रखते हैं, जो हमेशा काम में जुटे रहते हैं। वे छुट्टियों के लिए जाने नहीं जाते। उनके कार्यक्रमों की सूची इतनी व्यस्त रहती है कि वे शायद ही कभी आराम के लिए समय निकालते हों। यही वजह है कि उनकी गाड़ी, सुरक्षा और कामकाज को लेकर लोगों में हमेशा जिज्ञासा बनी रहती है।

Advertisment

प्रधानमंत्री को जानें | भारत के प्रधानमंत्री

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू, बोले- महागठबंधन में CM फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं

Bihar Adhikar Yatra Tejashwi Yadav:  पटना से जहानाबाद तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ मंगलवार से शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और साफ कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री (CM) चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी फिलहाल नीतीश कुमार को साथ रखे हुए है, लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

narendra modi pm modi's birthday pm modi birthday celebration pm modi birthday date पीएम मोदी कार (PM Modi Car) नरेंद्र मोदी सुरक्षा (Narendra Modi Security) पीएम छुट्टी (PM Leave) प्रधानमंत्री गाड़ी (Prime Minister Car) SPG सुरक्षा (SPG Security) भारत सरकार (Government of India) 75th Birthday PM Modi Birthday 17 Semptember PM Modi Birthday 2025 PM Modi birthday greeting"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें