PM Modi Yoga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वें इंटरनेशनल योग दिवस (PM Modi Yoga) के मौके पर श्रीनगर पहुंचे और विशेष योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने योग करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दस सालों में योग के विस्तार से भी पुरानी धारणाओं में बदलाव आया है।
पहले योग एक सीमित दायरे में रहता था, लेकिन अब ये देश-विदेश (PM Modi Yoga) तक फैल रहा है। देश-विदेश के लोग भी योग में रुचि दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम के लिए मुझे कश्मीर आने का सौभाग्या मिला है।
Post Yoga selfies in Srinagar! Unparalled vibrancy here, at the Dal Lake. pic.twitter.com/G9yxoLUkpX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
हमें योग करने से जो शक्ति प्राप्त होती है, मैं उसे श्रीनगर में महसूस कर पा रहा हूं। मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर (PM Modi Yoga) की धरती से योग दिवस की ढेर सारी बधाई देता हूं। इंटरनेशनल योग दिवस आज अपने 10 साल पूरे कर चुका है।
वैश्विक नेता भी योग की बातें करते हैं
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Yoga) ने यहां पर कहा कि मैं दुनिया में जहां कहीं भी जाता हूं, तो वहां पर वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं। मैं दुनिया में जिसे भी मिलता हूं, वह योग की चर्चा शुरू कर देते हैं। दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत में आते हैं।
योग केवल एक विधा नहीं, बल्कि विज्ञान भी है और यह समाज में सकारात्मक बदलाव के नए रास्ते बना रहा है। pic.twitter.com/tRWKGUi2Jn
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
आज पूरी दुनिया में योग करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। योग अब लगातार नए रिकॉर्ड को बना रहा है और पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहा है।
जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि
पीएम मोदी (PM Modi Yoga) ने संबोधन के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर योग और साधना की भूमि है। इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है। योग से नए अवसर भी पैदा हुए हैं। पीएम ने कहा कि योग सिर्फ विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है। योग करने से एकाग्रता बढ़ती है, योग पर अब रिसर्च हो रही है। योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योगा शिक्षिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। हालांकि, वह कभी भारत नहीं आई थी, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन योग को लेकर जागरूकता फैलाने में लगा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश और दुनिया की प्रतिष्ठित और संस्थानों में योग को लेकर रिसर्च की जा रही है। योग पर रिसर्च पेपर तक प्रकाशित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल आज आएंगे तिहाड़ जेल से बाहर! कोर्ट की इन शर्तों को करना होगा सख्ती से पालन
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: तेजस्वी यादव के PS से पूछताछ करेगी EOU की टीम, राज्य सरकार जांच एजेंसी के काम से नाराज!