Advertisment

PM Modi Yoga: श्रीनगर में Yoga Day पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा जम्मू कश्मीर साधना और योग की भूमि

PM Modi Yoga: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने श्रीनगर जाकर योग किया और कहा कि यह भूमि योग और साधना की है।

author-image
aman sharma
PM Modi Yoga: श्रीनगर में Yoga Day पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा जम्मू कश्मीर साधना और योग की भूमि

PM Modi Yoga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वें इंटरनेशनल योग दिवस (PM Modi Yoga) के मौके पर श्रीनगर पहुंचे और विशेष योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने योग करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दस सालों में योग के विस्तार से भी पुरानी धारणाओं में बदलाव आया है।

Advertisment

पहले योग एक सीमित दायरे में रहता था, लेकिन अब ये देश-विदेश (PM Modi Yoga) तक फैल रहा है। देश-विदेश के लोग भी योग में रुचि दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम के लिए मुझे कश्मीर आने का सौभाग्या मिला है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1803996122999853182

हमें योग करने से जो शक्ति प्राप्त होती है, मैं उसे श्रीनगर में महसूस कर पा रहा हूं। मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर (PM Modi Yoga) की धरती से योग दिवस की ढेर सारी बधाई देता हूं। इंटरनेशनल योग दिवस आज अपने 10 साल पूरे कर चुका है।

वैश्विक नेता भी योग की बातें करते हैं

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Yoga) ने यहां पर कहा कि मैं दुनिया में जहां कहीं भी जाता हूं, तो वहां पर वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं। मैं दुनिया में जिसे भी मिलता हूं, वह योग की चर्चा शुरू कर देते हैं। दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत में आते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/narendramodi/status/1804053384976126442

आज पूरी दुनिया में योग करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। योग अब लगातार नए रिकॉर्ड को बना रहा है और पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहा है।

जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि

पीएम मोदी (PM Modi Yoga) ने संबोधन के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर योग और साधना की भूमि है। इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है। योग से नए अवसर भी पैदा हुए हैं। पीएम ने कहा कि योग सिर्फ विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है। योग करने से एकाग्रता बढ़ती है, योग पर अब रिसर्च हो रही है। योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योगा शिक्षिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। हालांकि, वह कभी भारत नहीं आई थी, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन योग को लेकर जागरूकता फैलाने में लगा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश और दुनिया की प्रतिष्ठित और संस्थानों में योग को लेकर रिसर्च की जा रही है। योग पर रिसर्च पेपर तक प्रकाशित हो रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल आज आएंगे तिहाड़ जेल से बाहर! कोर्ट की इन शर्तों को करना होगा सख्ती से पालन

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: तेजस्वी यादव के PS से पूछताछ करेगी EOU की टीम, राज्य सरकार जांच एजेंसी के काम से नाराज!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें