नई दिल्ली। लेखक और शिक्षाविद रघुवेंद्र तंवर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत विभाजन पर आधारित अपनी पुस्तक को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इसके लिए तंवर की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि तंवर ने भारत विभाजन और इसके इतिहास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने कार्यों को लेकर चर्चा की और यह चर्चा ‘‘बहुत अच्छी’’ रही। उन्होंने कहा, ‘‘वह कुशाग्र बुद्धि वाले हैं और इतिहास के प्रति उनके जज्बे को देखकर खुशी हुई।’’
Had an outstanding discussion with author and academic, Shri Raghuvendra Tanwar. He spoke to me about his work on India’s partition as well as other aspects relating to history. He is a fine mind and am glad to see his passion towards history. pic.twitter.com/zUSFW3BgEy
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021