PM Modi Visit MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के बाद अब खंडवा के ओंकारेश्वर में अध्यात्म और ध्यान का संगम होने जा रहा है। आदिगुरु शंकराचार्य की यहां 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को इसे लेकर खासतौर पर ओंकारेश्वर आने वाले है।
2000 करोड़ से बनेगा एकात्मधाम
जिसकी यहां व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। अष्ट धातु की ये मूर्ति कमल के फूल के आकार के 27 फीट ऊंचे बेस पर खड़ी की जाएगी। ओंकारेश्वर में 2000 करोड़ से एकात्मधाम बन रहा है। 28 एकड़ में इसकी स्थापना होगी।
जानिए कौन है आदि गुरु शंकराचार्य
आदि गुरु शंकराचार्य जी ने भारत की तीन बार परिक्रमा की हैं। उन्होंने दुनिया को अद्वैत वेदांत का सिद्धांत दिया। इस ‘एकात्मधाम’ में आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन को बताने वाला संग्रहालय, अद्वैत वेदांत सिद्धांत के अध्ययन के लिए संस्थान भी होगा।
स्टैच्यू ऑफ वननेस
ओंकार पर्वत पर ‘एकात्मधाम’ यानी एकात्मता की प्रतिमा स्थापित होगी। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ नाम दिया गया है। यहां प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र, अभय घाट, संन्यास और गुफा मंदिर सहित 35 हजार पेड़ों का वन विहार होगा। अन्नपूर्णा मंदिर, पंचायत मंदिर के साथ ओम स्तंभ, कला, प्रदर्शनी जैसी अद्भुत रचनाओं का विस्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में अब भी सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी
PM Modi Visit MP, Adi Guru Shankaracharya, Statue, Madhya Pradesh, पीएम मोदी का एमपी दौरा, आदि गुरु शंकराचार्य, प्रतिमा, मध्य प्रदेश, आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, ओंकारेश्वर, 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण, Unveiling of the statue of Adiguru Shankaracharya, Omkareshwar, 108 feet tall statue unveiled