/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/VANDE-BHARAT-METRO-TRAIN.webp)
Vande Bharat Metro Train: पीएम मोदी आज (16 सितंबर) से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। आज वे देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वंदे भारत मेट्रो भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी।
इसके अलावा पीएम आज गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।
01: 30 PM
वंदे भारत मेट्रो का बदला नाम
गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ने को तैयार वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही बदल दिया गया। अब इस मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:15 बजे वर्चुअली नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1835583752694632591
रैपिड रेल एक आधुनिक और उच्च गति वाली रेल परिवहन प्रणाली है जो शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों में यात्रा को तेज और अधिक कुशल बनाने के लिए डिजाइन की गई है।
क्या है खासियत?
▪️उच्च गति: रैपिड रेल पारंपरिक रेल सेवाओं की तुलना में बहुत अधिक गति से चलती है, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाता है।
▪️आरामदायक यात्रा: रैपिड रेल में आधुनिक सुविधाएं होती हैं, जैसे कि एयर कंडीशनिंग, वाई-फाई, और आरामदायक सीटें, जो यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती हैं।
▪️उच्च क्षमता: रैपिड रेल में एक बार में बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जाने की क्षमता होती है, जिससे भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलती है।
▪️पर्यावरण के अनुकूल: रैपिड रेल एक पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्प है क्योंकि यह अन्य मोटर वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण उत्पन्न करती है।
▪️शहरी विकास को बढ़ावा: रैपिड रेल शहरी विकास को बढ़ावा देती है और शहरों को अधिक सुव्यवस्थित बनाती है।
ये है पीएम का आज शेड्यूल
पीएम मोदी सुबह गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। उसके बाद सुबह 10:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन करेंगे।
ये कार्यक्रम गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 16 से 18 सितंबर तक चलेगा। भारत के केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पीएम दोपहर 1:45 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो स्टेशन से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो ट्रेन सर्विस के सेकंड फेज का उद्घाटन करेंगे।
पहली मेट्रो ट्रेन की सौगात
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/20240503034809_Vande-Metro-300x168.jpg)
पीएम मोदी आज पहली वंदे भारत मेट्रो की सौगात देंगे। ये मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी।
अन्य मेट्रो से कितनी अलग है वंदे भारत मेट्रो
वंदे भारत मेट्रो की सबसे खास बात ये है कि इसे दिल्ली और मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन किया गया है।
ये मेट्रो वंदे भारत ट्रेन की तरह दिखेगी, पर मेमू ट्रेन का एसी संस्करण होगी।
मंगलवार (17 सितंबर) से ये ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। ये भुज से अहमदाबाद के बीच 359 किमी की दूरी और 5.45 घंटे का सफर तय करेगी। वहीं, इसकी अधिकमत रफ्तार 110 किमी/घंटा होगी।
क्या होगा किराया?
इस मेट्रो ट्रेन के लिए पहले से रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी। ये पूरी तरह से अनारक्षित है। वहीं, अगर किराए की बात की जाए तो, इस मेट्रो ट्रेन का अधिकतम किराया 455 रुपए और न्यूनतम 30 रुपए होगा।
इन स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/vande-bharat-metro-300x200.jpg)
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का टाइम टेबल और रूट के बारे में जानकारी भी सामने आ गई है। भुज से अहमदाबाद के बीच में ये ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, धांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती में रुकेगी।
वहीं अहमदाबाद से भुज की वापसी के दौरान ये ट्रेन साबरमती, चांदलोडिया, वीरमगाम, धांगध्रा, हलवद, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार होते हुए गुजरेगी।
हफ्ते में 6 दिन चलेगी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/frgfdrgt-300x226.jpg)
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। बता दें कि हर सप्ताह रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी जबकि अहमदाबाद से इसकी सेवा शनिवार को नहीं दी जाएगी।
ये है टाइमिंग
ट्रेन नंबर 94801 अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो हर दिन (शनिवार को छोड़कर) शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी, यह सेवा 17 सितंबर 2024 से चालू होगी।
वहीं, ट्रेन नंबर 94802 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो हर दिन (रविवार को छोड़कर) सुबह 5:05 बजे भुज से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी, यह सेवा 18 सितंबर से शुरू होगी।
ये भुज और अहमदाबाद के बीच 9 स्टेशनों पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी।
क्या है इस मेट्रो की खासियत?
रेल मंत्रालय ने बताया कि इसमें 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 हजार 150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें...Arvind Kejriwal Resign: CM केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, नवंबर में ही करवाएं दिल्ली का चुनाव, जानें क्या रही वजह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें