Image Source: Twitter@DD News
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 6.1 लाख ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin) के अंतर्गत लगभग 2,691 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को योजना की ये सहायता राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा। सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।’
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा। सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।https://t.co/j8sm67wE5r
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021