Advertisment

PM Modi Visit: PM मोदी कल फ्रांस दौरे पर होंगे रवाना, जानें क्यों खास रहने वाला है यह दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद लौटते हुए 15 जुलाई को अबू धाबी जायेंगे।

author-image
Bansal news
PM Modi Visit: PM मोदी कल फ्रांस दौरे पर होंगे रवाना, जानें क्यों खास रहने वाला है यह दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद लौटते हुए 15 जुलाई को अबू धाबी जायेंगे । विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ वार्ता करेंगे।

Advertisment

बयान में कहा गया है ‘‘ भारत-यूएई की समग्र सामरिक साझेदारी सतत रूप से मजबूत हो रही है और प्रधानमंत्री की यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसे गहरा बनाने के रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।’’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13-14 जुलाई को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं । प्रधानमंत्री की यह यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर हो रही है। मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।

इसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति मैक्रों, प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे तथा एक निजी रात्रि भोज भी देंगे। दोनों नेताओं के बीच विविधि विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। इसमें कहा गया है कि, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री तथा वहां की सीनेट एवं नेशनल एसेम्बली के अध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।’’

प्रधानमंत्री मोदी अलग से फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय एवं फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ तथा फ्रांस के गणमान्य लोगों से भी संवाद करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री की यह यात्रा सामारिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग जैसे विविध क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग का रास्ता तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Oh My God 2: आखिर क्यों परेश रावल ओएमजी के सीक्वल से रहे बाहर, कारण जानकर चौंक जाएगें आप

Havoc Rain: बारिश का कहर, पंजाब और हरियाणा में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी

Google Pani Puri Doodle: गूगल के पानी पूरी वाले डूडल का भारत से है कनेक्शन, यहां जानें

Advertisment

Chandrayaan 3 Launch Date: इस दिन लान्च होगा चंद्रयान-3, इसरो ने की घोषणा

MP ANM Vacancy: मध्यप्रदेश में ANM के पद पर बंपर भर्ती, इतने तारीख तक करें आवेदन

पीएम मोदी narendra modi France and India Bilateral Ties France-India Relations India UAE Ties India-UAE Relations PM Modi France and UAE Visit PM Modi France Tour PM Modi UAE Tour UAE Visit पीएम मोदी का फ्रांस दौरा फ्रांस दौरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें