नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को दी। वीडियो कान्फ्रेंस से आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में PM Modi कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाये।
चुनौती भरे माहौल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का महत्त्व और भी बढ़ गया है।
इस पर देश 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है। उद्देश्य एक ही है- कोई भारतवासी भूखा ना रहे। pic.twitter.com/XGVJewzQ0U
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये निशुल्क राशन मिल रहा है। PM Modi राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध करा रही हैं।