Advertisment

Gujarat News: PM मोदी ‘सेमीकॉन इंडिया-2023’ का करेंगे उद्घाटन, साथ में देंगे 860 करोड़ की सौगात

गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ को गांधीनगर में उद्घाटन करेंगे।

author-image
Bansal news
Gujarat News: PM मोदी ‘सेमीकॉन इंडिया-2023’ का करेंगे उद्घाटन, साथ में देंगे 860 करोड़ की सौगात

गांधीनगर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का शुक्रवार को गांधीनगर में उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वह शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे इस

Advertisment

कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने दौरे के पहले दिन राजकोट शहर के पास एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। उन्होंने राजकोट में एक जनसभा को भी संबोधित किया था। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘सेमीकॉन

इंडिया 2023’ का उद्घाटन कार्यक्रम भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों को रेखांकित करेगा।

इसमें एक सूचनात्मक प्रस्तुति दी जाएगी और पैनल चर्चा भी होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेटवर्किंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आकर्षक व्यावसायिक संभावनाओं के माध्यम से सेमीकंडक्टर उद्योग को आगे बढ़ाना है। विज्ञप्ति के मुताबिक, तीन

Advertisment

दिवसीय सम्मेलन 30 जुलाई को समाप्त होगा और इस दौरान दुनियाभर के सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में इस क्षेत्र में उभरते अवसरों पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे।

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में करियर निर्माण का अच्छा अवसर

इस प्रदर्शनी में सेमीकंडक्टर्स की निर्माण प्रक्रिया और इस क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी इस महीने की 30 जुलाई तक खुली रहेगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक प्रदर्शनी में आगंतुकों को सेमीकंडक्टर उद्योगों में इस्तेमाल की जाने वाली

अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेषण के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। एग्जीबिशन में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा एवं अन्य संकाय के विद्यार्थियों को सेमीकंडक्टर उत्पादन के बारे में जानकारी तथा इस क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए उपयोगी विशेष जानकारी हासिल करने का

Advertisment

अच्छा अवसर मिलेगा।

अग्रणी कंपनियां लेंगी हिस्सा

बता दें, उद्घाटन कार्यक्रम में भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उपलब्ध निवेश के अवसरों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। वहीं इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा भी की जाएगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें अग्रणी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज के प्रमुख व

अग्रणी कंपनियां भी शामिल होंगी।  इस कार्यक्रम में फॉक्सकॉन, माइक्रोन, एएमडी, आईबीएम, मार्वल, वेदांता, एलएएम रिसर्च, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स, एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रांटवुड टेक्नोलॉजीज, इंफीनियोन टेक्नोलॉजीज और एप्लाइड मैटेरियल्स सहित इस क्षेत्र

से जुड़ी अन्य जानी-मानी कंपनियां शिरकत करेंगी।

नवीनतम तकनीक का होगा प्रदर्शन 

राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर्स से संबंधित नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं

Advertisment

उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अग्रणी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सेमीकंडक्टर उद्योग को भी लाभ 

उल्लेखनीय है कि इससे सेमीकंडक्टर उद्योग को नेटवर्किंग, टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी और व्यापार के अवसरों का लाभ मिलेगा। सेमीकॉन इंडिया भारत और गुजरात में सेमीकंडक्टर उद्योग में नवाचार, सहभागिता और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट साबित होगा। इस तीन

दिवसीय कार्यक्रम में दुनिया भर के सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबली क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ भारत में इस क्षेत्र में नए अवसरों को लेकर अपने अनुभव एवं विचार प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, तीन अहम विधेयक फिर किए जाएंगे पेश

Okra Oil Benefits For Hair: बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है भिंडी का तेल, जानिए इसके फायदे और कैसे करें तैयार

chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, प्रदेश में मिले 20 हजार से ज्यादा केस

Noida News: 200 करोड़ की FD में जालसाजों की सेंधमारी के केस में बड़ी कार्रवाई, नोएडा प्राधिकरण के CFO को नोटिस जारी

Vande Bharat Express: फिर सुर्खियों में वंदे भारत ट्रेन, खाने में निकला कॉकरोच, रेलमंत्री को किया ट्वीट

PM Modi gujarat GANDHINAGAR pm modi gujarat Semicon India 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें