Latest Updates 6 August: 6 अगस्त बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
कर्त्तव्य भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को कर्तव्य भवन-3 का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे होगा। शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी कर्त्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इंदौर में सफाई मित्रों के लिए डिनर
इंदौर ने लगातार 8वीं बार सबसे साफ शहर का खिताब जीता है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 6 अगस्त को 7 हजार सफाई मित्रों का भोज रखा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी भोजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन और शिकायत के लिए वॉट्सएप पर 311 सेवा की शुरुआत भी करेंगे। इंदौर ये सुविधा देने वाला देश का पहला नगर निगम होगा।
छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल जारी
छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल लगातार जारी है। 6 अगस्त को भी तहसीलदार काम नहीं करेंगे। वे हड़ताल पर ही रहेंगे।
यूपी के सीएम योगी का बरेली दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी सुबह 10 बजे बरेली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।