PM Modi: पीएम मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे गुरुवार को यूक्रेन के दौरे पर निकल रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से यूक्रेन जा रहे हैं।
वे एक खास ट्रेन ‘रेल फोर्स वन’ से कीव जाएंगे। ये सफर 10 घंटों का रहेगा।
ट्रेन से सफर करना सुरक्षित!
यूक्रेन में चल रही जंग की वजह से ज्यादातर एयरपोर्ट्स बंद हैं। इसके चलते सड़क से सफर करना सुरक्षित नहीं हैं। इस वजह से बड़े नेता यूक्रेन जाने के लिए ट्रेन यात्रा को चुनते हैं।
इस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन की जगह डीजल इंजन लगे हुए हैं। दरअसल, हमले में पावर ग्रिड के नुकसान पहुंचने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन से यात्रा में दिक्कत हो सकती थी, इसलिए युद्ध शुरू होने के बाद इसे जानबूझकर ऐसा डिजाइन किया गया है।
क्या है इस ट्रेन की खासियत?
ये खास ट्रेन ‘रेल फोर्स वन’ अपनी लग्जरी सुविधाओं और वर्ल्ड क्लास सर्विस के लिए जानी जाती है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी समेत कई नेता सफर कर चुके हैं।
ये ट्रेन धीमी चलती है, जो कि रात में ही चलती है। ये पोलैंड से 600 किमी का सफर करके कीव पहुंचती है। सुरक्षा के लिए इस ट्रेन में कम्युनिकेशन सिस्टम है, जिसमें हाई टेक सुरक्षाकर्मियों की टीम रहती है, जो लगातार मॉनिटरिंग करती रहती है। यह ट्रेन हथियारों से लैस भी है।
टूरिस्ट के लिए बनी थी ये ट्रेन
‘रेल फोर्स वन’ट्रेन को क्रीमिया में टूरिस्टों के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन, रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से इसका इस्तेमाल वर्ल्ड लीडर्स और VIPs को लाने-ले जाने के लिए किया जाने लगा।
आलीशान होटल की तरह बने हैं कमरे
रेल वन फोर्स का इंटीरियर बहुत खूबसूरत और शाही लुक देता है। इसमें आलीशान होटल के कमरे बने हुए हैं और कंपार्टमेंट लकड़ी से बने हैं। इसके साथ ही बैठने के लिए टेबल और सोफे भी लगे हैं।
यही नहीं अहम बैठकों के लिए बड़ी कॉन्फ्रेंस टेबल, आलीशान सोफा और दीवार पर टीवी भी लगाई गई है।
बता दें कि यूक्रेन की रेलवे कंपनी Ukrzaliznytsia के सीईओ ने इसे रेल फोर्स वन का नाम दिया था।