Advertisment

PM Modi: कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ जाएंगे पीएम, 250 करोड़ रुपये से तैयार की गई इस परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

PM Modi: कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ जाएंगे पीएम, 250 करोड़ रुपये से तैयार की गई इस परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत PM Modi: will go to Kedarnath before closing the doors, will start these projects prepared with Rs 250 crore

author-image
Bansal News
PM मोदी भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक को करेंगे संबोधित, शिक्षा मंत्री भी होंगे शामिल

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ जाकर पूजा करेंगे और 250 करोड़ रुपये की केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। एक महीने के भीतर राज्य का यह उनका दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री सात अक्टूबर को ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गए थे और वहां एक ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया था।

Advertisment

अगले महीने होने वाली मोदी की केदारनाथ यात्रा की पुष्टि करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के अलावा 250 करोड़ रुपये की केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि से संबंधित परियोजना भी शामिल है।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री केदारपुरी पुनर्निर्माण के दूसरे चरण की परियोजनाओं की आधारशिला भी रख सकते हैं, जिनपर 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी कई बार केदारनाथ आ चुके हैं। वह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण केदारनाथ नहीं आ सके थे। महामारी से उत्पन्न स्थिति अपेक्षाकृत नियंत्रण में होने के बाद अब उनके मंदिर आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। प्रधानमंत्री केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। भैया दूज के अवसर पर 6 नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना निर्धारित है।

PM Modi uttarakhand news narendra modi Diwali 2021 diwali Dehradun Hindi Samachar Dehradun News in Hindi Latest Dehradun News in Hindi kedarnath dham kedarnath kedarnath dham door closing pm modi kedarnath visit pm modi uttarakhand visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें