PM Modi Rozgar Mela: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज यानि 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। बता दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी का युवाओं के लिए संबोधन होगा।
45 जगहों पर होगा कार्यक्रम
आपको बताते चलें, यह रोजगार मेला देश में 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है।
22 जुलाई को हुआ था रोजगार मेला
आपको बताते चलें, आज होने वाले रोजगार मेला के अलावा इससे पहले 22 जुलाई को सातवें रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इस दौरान PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे थे। देश में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर इसका आयोजन किया गया था।
बता दें, पीएम मोदी ने नौकरी पाने वाले युवाओं से कहा कि 1947 में आज (22 जुलाई) ही के दिन संविधान सभा ने तिरंगे का डिजाइन फाइनल किया था। आज के दिन आपको नौकरी मिलना प्रेरणादायक बात है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक