Advertisment

Mumbai: आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानिए किस रूट पर चलेगी

Mumbai: आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानिए किस रूट पर चलेगी Mumbai: PM Modi will flag off two Vande Bharat trains today, know on which route it will run

author-image
Bansal News
Mumbai: आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानिए किस रूट पर चलेगी

Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज 10 फरवरी को मुंबई दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मुंबई के के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि दोनों ट्रेनें सीएसएमटी (CSMT) से चलाई जाएंगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश में पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां एक ही राज्य के दो अलग-अलग शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी।

Advertisment

बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर में पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को और उसके बाद अहमदनगर जिले के साईनगर शिरडी को मुंबई से जोड़ने वाली दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोनों ट्रेनें सीएसएमटी (CSMT) से ही चलाई जाएंगी।

महाराष्ट्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 4 हो जाएगी

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों को जोड़ेगी। वहीं, दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नासिक जिले में स्थित त्रयम्बकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि सिगनापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इसके साथ ही मुंबई से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर 3 हो जाएगी। वहीं महाराष्ट्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 4 हो जाएगी। जबकि देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 10 हो जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव आदि ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के वक्त मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफिया (सैफी अकादमी) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

Advertisment
PM Modi india Maharashtra Vande Bharat Express vande bharat trains shivaji maharaj terminus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें