नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे। पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी से संवाद के बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो ओलंपिक के लिए 16 जुलाई को रवाना होगा।
PM Modi will interact with Indian athletes’ contingent bound for #TokyoOlympics on July 13 via video conferencing. He had recently reviewed preparations for their facilitation at #Tokyo2020. Sports Min Anurag Thakur, MoS Nisith Pramanik & Law Min Kiren Rijiju will be present too pic.twitter.com/FXILTSlM8R
— ANI (@ANI) July 11, 2021
सरकार के जनभागीदारी मंच मायगव इंडिया ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो के लिये ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बात करेंगे।’ कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों से पीएम मोदी का संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा।