Advertisment

MP News: 12 अगस्त को सागर आएंगे पीएम मोदी,सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा

12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, जो सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रवीदास के मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: 12 अगस्त को सागर आएंगे पीएम मोदी,सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, जो सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रवीदास के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दिन शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर के गांवों से मिट्टी और पवित्र नदियों का जल भी सागर पहुंचेगा।

Advertisment

सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम के सागर दौरे को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। सागर जिले में संत रविदास के संदेशों को लोगों के बीच प्रसारित किया जा रहा है। खुद सीएम शिवराज कार्यक्रम स्थल की समीक्षा कर चुके है। सागर कलेक्टर ने बताया है कि पीएम मोदी नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट और वहां से सीधे बड़तूमा हेलीपैड पहुंचेंगे।

सागर में मंदिर बनाने की घोषणा

सागर में मंदिर बनाने की घोषणा सीएम शिवराज ने सागर में 8 फरवरी को आयोजित रवीदास महाकुंभ कार्यक्रम में की थी। मंदिर निर्माण से स्थानीय लोगों में भी उत्साह है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके छोटे से गांव में इतना विशाल मंदिर का निर्माण होगा।

11 एकड़ में बनेना मंदिर

बता दें कि सागर में 12 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होगा। मंदिर निर्माण की बात पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके बच्चों को इससे नए संस्कार मिल सकेंगे। करीब 11 एकड़ में बनने वाले इस मंदिर का उदेश्य संत रवीदास के विचरों को प्रदर्शित करना होगा। जिसके लिए नागर शैली का भव्य मंदिर का निर्माण करीब 10 हजार वर्गफीट जगह में किया जाएगा।

Advertisment

संत रविदास का म्यूजियम बनेगा

इसके साथ ही संस्कृति और रचनात्मक विशेषता के साथ रविदास जी के दर्शन को दर्शाने वाला म्यूजियम का निर्माण भी किया जाएगा। म्यूजियम 14 हजार वर्गफीट में बनेगा। जिसमें चार गैलरी भी बनाई जाएंगी। इसके अलावा लाइब्रेरी और संगत हाल में संत रविदास महाराज के भक्ति मार्ग व दार्शनिक विचारों के सभी साहित्य का संकलन उपलब्ध होगा।

यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए सर्व सुविधायुक्त 15 कमरे डोरमेट्री, परिसर में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए 15 हजार वर्गफीट में सर्व सुविधायुक्त फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा।

सुरक्षा में तैनात किए पांच हजार जवान

पीएम मोदी के सागर दौर को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। प्रदेश के पांच हजार सुरक्षाकर्मियों को कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए है। साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी पहले ही सागर पहुंच चुकी है।

Advertisment

कार्यक्रम स्थल ढाना पर एक लाख ज्यादा लोगों के हिसाब से व्यवस्था की गई है। साथ ही करीब 3 हजार से ज्यादा बसें लोगों को लाने और ले जाने के लिए भी लगाई गई है। बता दें कि इस कार्यक्रम करीब 5 हजार संत भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Advertisment

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

PM Modi पीएम मोदी MP news मप्र न्यूज sagar news सागर न्यूज़ Sant Ravidas Mandir Sagar PM Modi in Sagar संत रविदास मंदिर सागर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें